scriptIMD Alert: एमपी में ट्रिपल अलर्ट, बादल, बारिश और लू, मार्च में झेलनी पड़ेगी मौसम की मार | MP Weather March IMD Alert Rain heatwaves weather forecast | Patrika News
ग्वालियर

IMD Alert: एमपी में ट्रिपल अलर्ट, बादल, बारिश और लू, मार्च में झेलनी पड़ेगी मौसम की मार

MP Weather Update: नया पश्चिमी विक्षोभ आने तक चलेगी उत्तरी हवा, 8 मार्च से फिर चढ़ेगा पारा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें कहां होगी बारिश, कहां चलेगी लू, कैसा रहेगा तापमान?

ग्वालियरMar 04, 2025 / 03:55 pm

Sanjana Kumar

MP Weather Update

MP Weather Update forecast in March

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के मौसम में हर दिन उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां दिन में तेज धूप की तपन परेशान कर रही है, वहीं वहीं दूसरी ओर रात का भी तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने मार्च के दूसरे सप्ताह से मौसम का नया अलर्ट (IMD Alert) जारी किया है। IMD के मुताबिक अगले दूसरे सप्ताह में कई हिस्सों में गर्मी का असर देखने को मिलेगा। ग्वालियर-चंबल संभाग सबसे ज्यादा गर्म रहेगा। जबकि भोपाल, इंदौर और उज्जैन में बारिश (Rain) की संभावना (MP Weather Forecast) है।

ग्वालियर में लुढ़का न्यूनतम पारा

राजस्थान में बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ गया है और पश्चिमी विक्षोभ भी गुजर गया है। इससे कश्मीर की सर्द हवा ने दस्तक दे दी और न्यूनतम तापमान में 4.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई। इससे रात में ठंडक का अहसास हुआ। दिन में सूरज के तेवर नरम रहे। मौसम विभाग के अनुसार नया पश्चिमी विक्षोभ आने तक उत्तरी हवा चलेगी, इससे मौसम में ठंडक रहेगी।
दरअसल बीते दो दिनों सेे शहर में पश्चिमी हवा चल रही थी। इसकी वजह से अधिकतम तापमान सामान्य से काफी ऊपर पहुंच गया था और दिन में गर्मी का अहसास होने लगा था। रात में भी ठंडक घट गई थी। रात में भी सर्दी का अहसास नहीं था। मौसम में आए बदलाव ने किसानों की चिंता बढ़ा दी थी, लेकिन अब मौसम में बदलाव आया है, जिससे हल्की राहत मिली है। अधिकतम तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम रहा।

8-10 मार्च के बाद फिर चढ़ेगा पारा, छाएंगे बादल

मार्च के दूसरे सप्ताह में इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग में तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री ज्यादा रहेगा लेकिन, भोपाल, जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर और चंबल संभाग में तापमान सामान्य रहने की उम्मीद है। इस दौरान बादल छाएंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी।

15-17 मार्च के बाद चलेगा हल्की बारिश का दौर

वहीं तीसरे हफ्ते में उत्तर-पश्चिमी हवाओं के असर से न्यूनतम तापमान इंदौर संभाग में सामान्य से 3-4 डिग्री ज्यादा रहने की संभावना है तो, शेष प्रदेश में न्यूनतम तापमान 19-21 डिग्री रहेगा। इस दौरान पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्रों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना है।

20-22 मार्च के बाद फिर बादल, बारिश के आसार, चलेगी लू

मार्च के अंत में उत्तर-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से रीवा और शहडोल संभाग में न्यूनतम तापमान 22-24 डिग्री तो, भोपाल सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री अधिक रहेगा। जबलपुर, शहडोल और नर्मदापुरम संभाग में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। ग्वालियर, चंबल, इंदौर, उज्जैन, सागर और रीवा संभाग के कुछ जिलों में हीट वेव का असर रहेगा।

Hindi News / Gwalior / IMD Alert: एमपी में ट्रिपल अलर्ट, बादल, बारिश और लू, मार्च में झेलनी पड़ेगी मौसम की मार

ट्रेंडिंग वीडियो