scriptहाथरस हादसे में भोले बाबा को मिली क्लीन चिट, फिर 121 मौतों का जिम्मेदार कौन? | Hathras Stampede Accident Bhole Baba got clean chit for 121 deaths | Patrika News
हाथरस

हाथरस हादसे में भोले बाबा को मिली क्लीन चिट, फिर 121 मौतों का जिम्मेदार कौन?

Hathras Stampede: हाथरस भगदड़ कांड में 121 लोगों की मौत हो गई थी, जिसको लेकर न्यायिक आयोग ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है। इस हादसे में न्यायिक आयोग ने भोले बाबा को बेगुनाह बताया है।

हाथरसFeb 21, 2025 / 10:56 am

Sanjana Singh

हाथरस हादसे में भोले बाबा को मिली क्लीन चिट

हाथरस हादसे में भोले बाबा को मिली क्लीन चिट

Hathras Stampede Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए भगदड़ कांड को लेकर न्यायिक आयोग की रिपोर्ट आ गई है, जो सरकार को सौंप दी गई है। इस हादसे को लेकर न्यायिक आयोग ने नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा को क्लीन चिट दे दी है, जबकि आयोजकों और पुलिस को घटना का जिम्मेदार ठहराया है। आपको बता दें कि हाथरस भगदड़ हादसे में 121 लोगों ने अपनी जानें गवाईं थीं। 

क्या है पूरा मामला?

हाथरस के सिकंदराराऊ इलाके में दो जुलाई 2024 को ‘भोले बाबा’ के सत्संग में भगदड़ मच गई थी। इस घटना में 121 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए थे। योगी सरकार ने इस मामले की जांच के लिए SIT और न्यायिक आयोग का गठन किया था। 

न्यायिक आयोग ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भगदड़ हादसे को लेकर तैयार की गई न्यायिक आयोग की रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी गई है। राज्य मंत्रिमंडल ने इस रिपोर्ट को विधानसभा में पेश करने की मंजूरी दे दी है। संभावना है कि रिपोर्ट को मौजूदा बजट सत्र में सदन में प्रस्तुत किया जाएगा।

Hindi News / Hathras / हाथरस हादसे में भोले बाबा को मिली क्लीन चिट, फिर 121 मौतों का जिम्मेदार कौन?

ट्रेंडिंग वीडियो