scriptWorld Cancer Day 2025: महिलाओं में बढ़ते सर्वाइकल कैंसर मामले, जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय | World Cancer Day 2025 Increasing cervical cancer cases in women know its symptoms and prevention measures | Patrika News
स्वास्थ्य

World Cancer Day 2025: महिलाओं में बढ़ते सर्वाइकल कैंसर मामले, जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

World Cancer Day 2025: वर्ल्ड कैंसर डे पर जानिए क्या है सवाईकल कैंसर के लक्षण और इसके बचाव उपाय।

भारतFeb 02, 2025 / 02:10 pm

Puneet Sharma

World Cancer Day 2025: Increasing cervical cancer cases in women know its symptoms and prevention measures

World Cancer Day 2025: Increasing cervical cancer cases in women know its symptoms and prevention measures

World Cancer Day 2025: सवाईकल कैंसर महिलाओं में होने वाला एक बेहद खतरनाक कैंसर है। इसके कारण देश में कई महिलाएं मृत्यु का कारण बनती है। कई महिलाओं को तो इसके बुनियादी जानकारी का ही पता नहीं है। यह कैंसर गर्भाशय ग्रीवा में होता है। यदि इसका समय पर पता चल जाता है तो इसका इलाज संभव हो सकता है। ऐसे में आज हम इस लेख में जानेंगे की इसके लक्षण क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है।

सवाईकल कैंसर का क्या है कारण : कई

यह भी पढ़ें

जिम जाने वालों के लिए 5 बेस्ट प्रोटीन सोर्स

सर्वाइकल कैंसर का मुख्य कारण HPV संक्रमण होता है, लेकिन इसके अलावा भी कुछ अन्य कारक हैं जो इस कैंसर का कारण बन सकते हैं इनमें धूम्रपान, अन्य संक्रमण क्लैमिडिया, प्रतिरोधक क्षमता में कमी, खराब पोषण जैसे आदि कारण भी सवाईकल कैंसर के हो सकते हैं।

क्या है सवाईकल कैंसर के लक्षण : World Cancer Day 2025

सर्वाइकल कैंसर के लक्षण शुरुआती चरणों में बहुत हल्के होने के कारण इन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है लेकिन यदि आप ये कुछ लक्षण दिखे तो आपको सावधान रहने की जरूरत है।
  • श्रोणि क्षेत्र में दर्द
  • असामान्य योनि रक्तस्राव
  • संभोग के दौरान दर्द
  • योनि स्राव
आदि सब लक्षण सवाईकल कैंसर के हो सकते हैं।

सवाईकल कैंसर के बचाव उपाय

नियमित पाप स्मीयर टेस्ट

यदि आप नियमित पाप स्मीयर टेस्ट करवाते हैं तो शुरुआती अवस्था में किसी भी असामान्यता का पता लगाया जा सकता है, जिससे समय रहते इलाज किया जा सके।
सुरक्षित यौन संबंध

यदि आप कंडोम का उपयोग करते हैं तो एचपीवी और अन्य यौन संचारित संक्रमणों से बचाव किया जा सकता है।

धूम्रपान से बचें

धूम्रपान को कैंसर का कारण माना जाता है ऐसे में यदि आप धम्रपान छोडते हैं तो प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है और कैंसर का खतरा कम होता है।
एचपीवी वैक्सीन

एचपीवी वैक्सीन इस वायरस के खतरे को कम कर सकती है। इस वैक्सीन को 9 से 26 वर्ष के उम्र के लड़कियों और महिलाओं के लिए अधिक प्रभावी मानी जाती है।
यह भी पढ़ें

Home remedies for vomiting: सफर में रहते हैं उल्टी से परेशान है? आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं ये घरेलू उपाय

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Health / World Cancer Day 2025: महिलाओं में बढ़ते सर्वाइकल कैंसर मामले, जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

ट्रेंडिंग वीडियो