scriptSaptahik Rashifal 2 to 8 February: तुला और मीन राशि को करियर में मिलेगी तरक्की, खूब मिलेगा पैसा, साप्ताहिक राशिफल में जानें अपना भविष्य | Saptahik Rashifal 2 to 8 February 2025 guru margi february horoscope Libra Pisces progress in career know in weekly horoscope | Patrika News
राशिफल

Saptahik Rashifal 2 to 8 February: तुला और मीन राशि को करियर में मिलेगी तरक्की, खूब मिलेगा पैसा, साप्ताहिक राशिफल में जानें अपना भविष्य

Saptahik Rashifal 2 to 8 February 2025: तुला और मीन राशि की अगले सप्ताह किस्मत चमक सकती है। साप्ताहिक राशिफल तुला से मीन में ज्योतिषी अनीष व्यास से जानें अपना भविष्य (Weekly Horoscope Libra Pisces)

भारतFeb 01, 2025 / 10:15 pm

Pravin Pandey

Saptahik Rashifal 2 to 8 February 2025

Saptahik Rashifal 2 to 8 February 2025: साप्ताहिक राशिफल 2 से 8 फरवरी 2025

Weekly Horoscope: अगला सप्ताह ग्रह गोचर के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है, इस सप्ताह गुरु गोचर समेत अन्य खगोलीय बदलाव आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। ऐसे में आप अपने करियर, आर्थिक, सामाजिक जीवन को लेकर चिंतित हैं तो पढ़ें साप्ताहिक भविष्यवाणी तुला से मीन राशि (Saptahik Rashifal 2 to 8 February 2025)

तुला साप्ताहिक राशिफल (Tula Saptahik Rashifal)

करियर और आर्थिक जीवनः तुला साप्ताहिक राशिफल 2 से 8 फरवरी के अनुसार तुला राशि के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ साबित होने जा रहा है। इस सप्ताह आपकी आय के नये स्रोत बनेंगे और धन-धान्य में तेजी से वृद्धि होती हुई नजर आएगी।

यदि आप समाजसेवा अथवा राजनीति से जुड़ें हैं तो आपको सप्ताह के पहले भाग में विशेष उपलब्धि हासिल हो सकती है। इस दौरान आपके कद और पद में वृद्धि होगी। समाज में आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी।
लोग आपके द्वारा लिए गए निर्णयों की तारीफ करेंगे। इस दौरान संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में आ रही अड़चनें स्वतः दूर होती हुई नजर आएंगी।
यदि आप उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत हैं तो सप्ताह के मध्य में इस दिशा में किया प्रयास सफल होगा। इस दौरान पढ़ाई-लिखाई में आ रही बड़ी अड़चन दूर होगी। नौकरीपेशा लोगों के काम से प्रसन्न होकर सीनियर उनके पद में वृद्धि कर सकते हैं।

यदि आप विदेश में करियर-कारोबार के लिए प्रयासरत हैं तो आपको इस सप्ताह वहां से अच्छे अवसर मिल सकते है। विदेश जाने का अवसर भी मिल सकता है।


पारिवारिक जीवनः रविवार से शनिवार का सप्ताह प्रेम-प्रसंग के लिए अनुकूल है। इस सप्ताह आपका लव पार्टनर आप पर अपना पूरा प्यार लुटाता हुआ नजर आएगा। वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहेंगी। श्रीसूक्त का पाठ करें, लाभ देगा।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल (Vrishchik Rashi Saptahik Rashifal)

करियर और आर्थिक जीवनः वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल 2 से 8 फरवरी के अनुसार इस सप्ताह वृश्चिक राशि के लोगों को विरोधियों से खूब सावधान रहने की जरूरत है। इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी षड्यंत्र रचते हुए नजर आएंगे।

लोग आपकी बातों को दूसरे के सामने बढ़ा-चढ़कार पेश करने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में आपको बगैर तनाव लिए हुए अपने लक्ष्य पर फोकस करना उचित रहेगा। सप्ताह के पहले भाग में आप पर न सिर्फ कार्यक्षेत्र के कामकाज को लेकर मानसिक दबाव रहेगा, बल्कि परिवार में स्वजनों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की भी चिंता सताएगी।
सप्ताह के मध्य में कामकाज के सिलसिले में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा संभव है। रोजी-रोजगार के लिए भटक रहे लोगों का इंतजार थोड़ा बढ़ सकता है।


पारिवारिक जीवनः वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल पारिवारिक जीवन के अनुसार नए सप्ताह में भूमि-भवन से जुड़े मसलों को लेकर भाई-बहन के साथ रिश्तों में खटास आ सकती है। इस दौरान किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचें।

यदि आपकी अपने लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर अनबन चल रही है तो अपने रिश्ते को पटरी पर लाने के लिए आपको स्वयं ही प्रयास करना होगा। आत्मीय संबंधों को सुधारने के लिए संवाद का सहारा लें और अपनी वाणी और व्यवहार में अभिमान को न आने दें।

स्वास्थ्य राशिफलः यात्रा के दौरान अपनी सेहत और सामान का विशेष ख्याल रखें और वाहन सावधानी के साथ चलाएं। बजरंग बाण का पाठ करें।

ये भी पढ़ेंः

Weekly Horoscope 2 To 8 February: 3 राशियों के लिए सौभाग्य ला रहा नया हफ्ता, साफ्ताहिक राशिफल में जानें अपना भविष्य

धनु साप्ताहिक राशिफल (Dhanu Rashi Saptahik Rashifal)

करियर और आर्थिक जीवनः धनु साप्ताहिक राशिफल 2 से 8 फरवरी के अनुसार धनु राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह अधिक व्यस्तता वाला रहेगा। सप्ताह के प्रांरभ में आपको करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं।

इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में चुनौती भरे कार्य सौंपे जा सकते हैं। इस दौरान जहां आपके उच्च अधिकारी आपकी योग्यता की परीक्षा लेंगे तो वहीं आपके विरोधी आपके कामकाज में अड़चन डालने की कोशिश करेंगे। हालांकि सुखद पहलू यह है कि आप मिले हुए टास्क को कठिन परिश्रम और सहयोगियों की मदद से अंततः पूरा करने में कामयाब हो जाएंगे।

परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को इस सप्ताह के अंत तक कोई सुखद समाचार मिल सकता है। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपके कारोबार के विस्तार की योजनाएं साकार होती हुई नजर आएंगी।
सप्ताह के अंत तक फाइनेंस से जुड़ी बड़ी समस्या का समाधान संभव है। कमीशन और कांट्रैक्ट पर काम करने वाले लोगों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ साबित होगा। उनके हाथ कोई बड़ा काम लग सकता है।

पारिवारिक जीवनः घरेलू महिलाओं का अधिकांश समय धर्म-कर्म के काम में बीतेगा। इस सप्ताह पारिवारिक निर्णयों में आपकी भूमिका अहम रहेगी। सप्ताह के आखिर में परिवार के संग किसी मांगलिक कार्य में शामिल होने का मौका मिल सकता है। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। लव पार्टनर के साथ बेहतर ट्यूनिंग बनी रहेगी।

स्वास्थ्य राशिफलः
इस सप्ताह धनु राशि वालों की सेहत सामान्य रहेगी। आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।

साप्ताहिक मकर राशिफल (Saptahik Rashifal Makar Rashi)

करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक मकर राशिफल 2 से 8 फरवरी के अनुसार मकर राशि के लोगों को इस सप्ताह पैसा और प्यार दोनों का खूब ख्याल रखने की जरूरत रहेगी। इस सप्ताह सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर आप अपनी जेब से अधिक धन खर्च कर सकते हैं। हालांकि आपकी सोच ऋण लेकर घी पीने की बनी रहेगी, जिससे आपका बजट गड़बड़ा सकता है।

नौकरीपेशा लोग इस सप्ताह अपनी नौकरी में बदलाव करने की सोच सकते हैं। हालांकि यह निर्णय भावनाओं में बहकर या फिर क्रोध में आकर न लें, वर्ना आपको बाद में पछताना पड़ सकता है। इस सप्ताह आपकी आय के कई नए स्रोत बनेंगे लेकिन उनके मुकाबले धन की खर्च की अधिकता रहेगी।

नए सप्ताह में धन के लेन-देन में सावधानी बरतें और किसी को उधार देने से बचें वर्ना पैसा वापस मिलने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह का आखिरी भाग आपके लिए मध्यम साबित होगा। इस दौरान उन्हें बाजार में आई मंदी झेलनी पड़ सकती है।

इस दौरान मकर राशि के लोगों को बाजार में अपनी साख को बनाए रखने के लिए अपने प्रतिद्वंद्वी से कड़ा मुकाबला भी करना पड़ सकता है। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है।

पारिवारिक जीवनः मकर साप्ताहिक राशिफल के अनुसार रविवार से शनिवार के समय में प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं और अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए अपने पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी करने से बचें।

स्वास्थ्य राशिफलः जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन चिंतित रह सकता है। सुंदरकांड का पाठ करें।

ये भी पढ़ेंः

Saptahik Tarot Rashifal 2 to 8 February: नए वीक में बुलंदी पर रहेंगे दो राशियों के सितारे, साप्ताहिक टैरो राशिफल में जानें अपना भविष्य

कुंभ साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal Kumbh)

करियर और आर्थिक जीवनः कुंभ साप्ताहिक राशिफल 2 से 8 फरवरी के अनुसार कुंभ राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह थोड़ा मिलाजुला रहने वाला है।

सप्ताह के प्रारंभ में आपको करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा थकान भरी और उम्मीद से कुछ कम फल देने वाली साबित होगी, जिसके चलते आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा।

सप्ताह के पहले भाग में कामकाज में आने वाली अड़चनों के चलते आपके मन में कुछ नकारात्मक विचार भी आ सकते हैं, जिससे आपको बचने की आवश्यकता रहेगी।

इस दौरान आपको उन लोगों से बहुत ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी जो आपको गुमराह करने की कोशिश में लगे रहते हैं। सप्ताह के आखिर का समय थोड़ा राहत भरा रह सकता है। इस दौरान आपके कामकाज में आने वाली अड़चनों मे कमी आएगी।

नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में माहौल में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान आपके अधिकारी आप पर अपनी पूरी कृपा बरसाते हुए नजर आएंगे। हालांकि व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस दौरान कारोबार से जुड़ा कोई भी बड़ा निर्णय बहुत सोच-समझकर लेने की आवश्यकता रहेगी वर्ना उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

पारिवारिक जीवनः कुंभ साप्ताहिक राशिफल 2 से 8 फरवरी के अनुसार रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए दूसरों की भावनाओं का आदर करें और जो कार्य संभव न हो पाए उसके लिए बड़ी विनम्रता से मना कर दें।
प्रेम संबंध को प्रगाढ़ बनाने और गलतफहमियां दूर करने के लिए संवाद का सहारा लें। शनिवार के दिन किसी सफाई कर्मचारी को चाय की पत्ती का दान करें।

ये भी पढ़ेंः

Weekly Tarot Horoscope 2 To 8 February: मेष, वृषभ समेत 4 राशियों का गुडलक ला रहा फर्स्ट वीक, साप्ताहिक टैरो राशिफल में जानें अपना भविष्य

साप्ताहिक मीन राशिफल (Saptahik Rashifal Meen)

करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक मीन राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार 2 से 8 फरवरी का समय आपके लिए गुडलक लिए हुए है। इस सप्ताह आपके सभी सोचे हुए काम समय से पूरे होते हुए नजर आएंगे। यदि आप पदोन्नति की योग्यता रखते हैं तो इस सप्ताह आपके कद और पद में अपेक्षा से अधिक वृद्धि हो सकती है।

कार्यक्षेत्र में सीनियर आपको बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। उच्च अधिकारी आपके कामकाज की प्रशंसा करेंगे। व्यवसाय से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी। कारोबार में विस्तार की योजनाएं साकार होती हुई नजर आएंगी।


सप्ताह के आखिर में जमीन-जायदाद से जुड़े कानूनी मामलों में आपको बड़ी राहत मिल सकती है। यदि आप लंबे समय से रोजी-रोजगार के लिए इधर-उधर भटक रहे थे तो आपको इस सप्ताह के अंत तक मनचाहा रोजगार हासिल हो सकता है।

पारिवारिक जीवनः साप्ताहिक राशिफल मीन राशि के अनुसार आपको अपने मित्रों और परिजनों का पूरा सहयोग, समर्थन मिलेगा। परिवार से आपके द्वारा लिए गए निर्णय का सम्मान होगा। भाई-बहनों के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा।

सप्ताह के आखिर में घर में किसी प्रिय व्यक्ति के आगमन से खुशियों का माहौल बना रहेगा। इस दौरान अचानक से किसी पर्यटन या धार्मिक स्थल की यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। प्रेम प्रसंग की दृष्टि से भी यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। लव पार्टनर के साथ सुखद समय व्यतीत करने के अवसर प्राप्त होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

स्वास्थ्य राशिफलः मीन साप्ताहिक राशिफल स्वास्थ्य के अनुसार रविवार से शनिवार का सप्ताह सेहत के लिहाज से आपके लिए सामान्य रहने वाला है। ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जप करें।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Saptahik Rashifal 2 to 8 February: तुला और मीन राशि को करियर में मिलेगी तरक्की, खूब मिलेगा पैसा, साप्ताहिक राशिफल में जानें अपना भविष्य

ट्रेंडिंग वीडियो