साप्ताहिक मेष राशिफल (Weekly Horoscope Aries)
करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक मेष राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार 2 से 8 फरवरी का सप्ताह मेष राशि वालों के लिए शुभता और सौभाग्य लिए हुए है। इस सप्ताह आपके द्वारा किसी भी कार्य में की गई पहल आपके लाभ का कारण बनेगी।सामान्य से लेकर विसेष कार्यों में आपको यथोचित प्रगति होती नजर आएगी। कारोबार में मनचाहा लाभ मिलेगा। इस दौरान आप किसी विशेष प्रोजेक्ट से जुड़कर कार्य कर सकते हैं। सप्ताह के आखिरी भाग में भूमि-भवन के क्रय विक्रय का ख्वाब पूरा हो सकता है।
पारिवारिक जीवनः घर-परिवार में एकता और सामंजस्य बना रहेगा। परिवार के किसी प्रिय सदस्य को मिली विशेष उपलब्धि से घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। यदि आपके प्रेम संबंध की नई शुरुआत है तो आपको संभलकर कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता रहेगी। वैवाहिक जीवन में खुशियां बन रहेंगी।
स्वास्थ्य राशिफलः इस सप्ताह मेष राशि वालों की सेहत सामान्य बनी रहेगी। यदि आप इस हफ्ते रुद्राष्टकं का पाठ करेंगे तो लाभ मिलेगा।
वृषभ साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Taurus)
करियर और आर्थिक जीवनः वृषभ साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन 2 से 8 फरवरी के अनुसार यह सप्ताह बीते सप्ताह की तरह कुछ मध्यम फल लिए रह सकता है, ऐसे में कोई भी बड़ा निर्णय या फिर नई पहल करते समय खूब सोच-विचार कर लें।सप्ताह के पहले भाग में कामकाज में आने वाली अड़चनों के चलते आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा। इस दौरान भूमि-भवन से जुड़े विवाद के कारण कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।
सप्ताह के आखिरी बाग तक स्थितियां नियंत्रण में आ सकती हैं और किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद अड़चन दूर करने में काम आएंगी। इस अवधि में कारोबार किसी स्थायी योजना में निवेश करने की योजना बना सकते हैं। हालांकि ऐसा करते समय आपको अपने शुभचिंतकों या अनुभवी लोगों की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
पारिवारिक जीवनः वृषभ साप्ताहिक राशिफल के अनुसार रिश्ते-नाते की दृष्टि से आपको इस सप्ताह खूब संभल कर चलना होगा। आपसी संबंध को मजबूत बनाए रखने के लिए अपना व्यवहार सही रखना होगा और लोगों के साथ विनम्रता से पेश आना होगा। प्रेम संबंध में अति उत्साह और दिखावे से बचें। घर-गृहस्थी से जुड़े किसी बड़े फैसले को लेने से पहले जीवनसाथी से सलाह लेना उचित रहेगा।
स्वास्थ्य राशिफलः सप्ताह के पहले भाग में मौसमी बीमारी या अधिक भागदौड़ के कारण शारीरिक थकान बनी रह सकती है। इस दौरान आप अपनी दिनचर्या और खान-पान का विशेष ख्याल रखें वर्ना पेट संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं। प्रतिदिन उगते हुए सूर्य देवता को जल दें।
मिथुन साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Gemini)
करियर और आर्थिक जीवनः मिथुन साप्ताहिक राशिफल के अनुसार मिथुन राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह सामान्यतः अनुकूल साबित होना चाहिए। सप्ताह के शुरुआत में कामकाज के सिलसिले में की जाने वाली यात्रा शुभ और लाभप्रद साबित होगी। इस हफ्ते विरोधियों की चाल नाकाम कर आप विजय पाएंगे।सप्ताह के आखिर में सोचे हुए कार्यों के समय पर पूरा होने पर आपके उत्साह में वृद्धि होगी। इस दौरान पार्टनरशिप में कारोबार करने वालों के लिए विशेष लाभ मिलेंगे। किसी सरकारी निर्णय से भी आपको बड़ी राहत मिलेगी।
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता बनी रहेगी। पार्टनर आप पर अपना प्यार लुटाता हुआ नजर आएगा। वैवाहिक जीवन में भी खुशियां बनी रहेंगी और जीवनसाथी के साथ सुखद समय बिताने का अवसर प्राप्त होगा।
स्वास्थ्य राशिफलः सेहत की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है। गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
कर्क साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Cancer)
करियर और आर्थिक जीवनः कर्क साप्ताहिक राशिफल 2 से 8 फरवरी के अनुसार कर्क राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फल देने वाला है। सप्ताह के पहले भाग में आपको छोटे-छोटे कार्यों को पूरा करने के लिए अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है।व्यवसाय से जुड़े लोगों को रविवार से शनिवार के सप्ताह में किसी भी प्रकार के जोखिम भरे निवेश से बचना चाहिए और अपने कागज संबंधी काम समय से पूरे करके रखना चाहिए वर्ना परेशानियां झेलनी पड़ सकती है। इस सप्ताह किसी कार्य विशेष के लिए अचानक से लंबी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है। ऐसे में कार्यक्षेत्र में किसी की बात को तूल देने की बजाय अपने लक्ष्य पर फोकस करें।
पारिवारिक जीवनः कर्क राशि वाले इस सप्ताह प्रेम-प्रसंग में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं और इस दिशा में कोई भी निर्णय भावनाओं में बहकर लेने से बचें। कठिन समय में जीवनसाथी आपका संबल बनेगा। शिव चालीसा का पाठ करें।
साप्ताहिक सिंह राशिफल (Weekly Horoscope Leo)
करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक सिंह राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार रविवार से शनिवार का हफ्ता आपके लिए मनोकूल परिणाम वाला साबित होगा। इस सप्ताह न सिर्फ आय के नये स्रोत बनेंगे बल्कि किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मदद से प्रियजनों के साथ उपजी गलतफहमियां दूर होंगी।कार्यक्षेत्र में नौकरीपेशा लोगों की काफी दिनों से चली आ रहीं परेशनियां दूर होंगी तो वहीं व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए यात्राएं उनकी प्रगति और लाभ का बड़ा कारण बनेंगी। नौकरीपेशा लोगों को इस सप्ताह अपने कामकाज में बदलाव को लेकर जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचना चाहिए।
पारिवारिक जीवनः सप्ताह के पहले भाग में किसी बड़ी पारिवारिक समस्या का निदान होने पर आप राहत की सांस लेंगे। हालांकि सप्ताह के मध्य का समय रिश्ते-नाते की दृष्टि से थोड़ा प्रतिकूल कहा जाएगा। इस समय आप स्वजनों के साथ विनम्रता से पेश आएं और छोटी-मोटी बातों को तूल देने से बचें।
प्रेम संबंध में अनुकूलता बनी रहेगी। लव पार्टनर के साथ रिश्ते बेहतर होंगे। आपसी सामंजस्य और प्रेम बढ़ेगा। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। सप्ताह के आखिर में परिवार के संग पिकनिक पार्टी का प्रोग्राम बन सकता है। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
कन्या साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Virgo)
करियर और आर्थिक जीवनः कन्या साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार 2 से 8 फरवरी का समय कन्या राशि के लोगों के लिए उतार-चढ़ाव लिए हुए है। इस सप्ताह इस राशि के लोग असमंजस की स्थिति में रहेंगे। ऐसे में इनके गलत निर्णय लेने की आशंका बनी रहेगी।इस सप्ताह धन संबंधी दिक्कतों से बचने के लिए धन का प्रबंधन करके चलने की आवश्यकता रहेगी। यदि आप भूमि-भवन के क्रय-विक्रय अथवा किसी प्रोजेक्ट में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो ऐसा करने से पहले शुभचिंतकों की राय लेना न भूलें। यदि आप पार्टनरशिप में व्यवसाय करते हैं तो इस धन संबंधी लेनदेन तथा कागजी काम करते समय खूब सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी।