scriptWeekly Horoscope 16 February To 22 February : तुला,धनु सहित इन 2 राशियों को मिलेगी सफलता, जानें कैसा रहेगा आपका हफ्ता | Weekly Horoscope 16 February To 22 February new week brings get success good luck for Libra Sagittarius Pisces saptahik rashifal | Patrika News
राशिफल

Weekly Horoscope 16 February To 22 February : तुला,धनु सहित इन 2 राशियों को मिलेगी सफलता, जानें कैसा रहेगा आपका हफ्ता

Weekly Horoscope 16 To 22 february 2025: : नए अवसरों और चुनौतियों से भरा यह सप्ताह सभी राशियों के लिए महत्वपूर्ण रह सकता है। कुछ राशियों को करियर और व्यापार में तरक्की मिलेगी, तो कुछ को धैर्य और सावधानी बरतने की जरूरत होगी। (Saptahik Rashifal)

भारतFeb 19, 2025 / 06:00 am

Manoj Kumar

Weekly Horoscope 16 February To 22 February

Weekly Horoscope 16 February To 22 February

Weekly Horoscope 12 To 18 January 2025: क्या कहती हैं आपकी ग्रह दशाएं? इस सप्ताह का राशिफल लेकर आया है आपके जीवन से जुड़ी खास जानकारियां। चाहे आप नौकरी में हो, व्यापार कर रहे हों या फिर प्रेम संबंधों को मजबूत बनाना चाहते हों, इस सप्ताह आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, यह जानना बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास से इस सप्ताह कौन-कौन सी हैं लकी राशियां

साप्ताहिक तुला राशिफल (Libra Weekly Horoscope)

तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ और सफलता को लिए हुए है। सप्ताह की शुरुआत में आपकी मुलाकात किसी प्रभावी व्यक्ति से संभव है, जिससे जुड़कर आपको भविष्य में लाभ की योजनाओं पर काम करने का अवसर प्राप्त होगा। यदि आप ठेके या फिर कहें कांट्रैक्ट पर काम करते हैं तो आपको कोई बड़ा टेंडर मिल सकता है।
करियर और आर्थिक जीवन : नौकरीपेशा व्यक्तियों का कार्यक्षेत्र में सम्मान होगा। सीनियर आपके कार्य की प्रशंसा करेंगे। तुला राशि के जातक इस सप्ताह सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं। सप्ताह के उत्तरार्ध में पिकनिक-पार्टी का प्रोग्राम बन सकता है। इस दौरान किसी प्रिय व्यक्ति की तरफ से सरप्राइज गिफ्ट भी मिल सकता है। इस सप्ताह सत्ता-सरकार से जुड़े मामलों में आपको मनचाही सफलता मिल सकती है। सरकारी योजनाओं में फंसा धन अप्रत्याशित रूप से निकल सकता है।
रिश्ते और प्यार : इस सप्ताह संतानपक्ष से जुड़ा कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा। जिससे समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। घरेलू महिलाओं का अधिकांश समय पूजा-पाठ एवं धार्मिक कार्यों में लगेगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। लव पार्टनर के साथ नजदीकियां और विश्वास बढ़ेगा।
उपाय – दुर्गा चालीसा का पाठ करें।

साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल (Scorpio Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवन : वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अपने गुप्त शत्रुओं से खूब सावधान एवं सतर्क रहने की आवश्यकता रहेगी। आपके विरोधी कार्यक्षेत्र में आपकी छवि को धूमिल करने अथवा आपके काम बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। इस पूरे सप्ताह आपको दूसरों पर निर्भय रहने की बजाय अपने परिश्रम एवं प्रयास पर यकीन करना होगा। आपकी योजनाएं फलीभूत हों इसके लिए आपको सप्ताह की शुरुआत से ही चीजें प्लानिंग करके चलनी होंगी। तभी आप अपने टारगेट को समय से पूरा कर पाने में कामयाब हो पाएंगे।
यह भी पढ़ें: Saptahik Rashifal 16 February To 22 February: इन 3 राशियों के लिए आ रहा है जबरदस्त गुडलक, साप्ताहिक राशिफल दे रहा है धन लाभ और उन्नति के संकेत

कारोबार राशिफल : इस सप्ताह व्यवसाय से जुड़े लोगों को धन के लेन-देन में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यहकता रहेगी। कारोबार में उधार देने से बचें अन्यथा आपका पैसा फंस सकता है। सप्ताह के मध्य में घर-परिवार से जुड़े किसी मसले को लेकर स्वजनों के साथ तकरार हो सकती है। इस दौरान आपको अपने माता-पिता से अपेक्षित सहयोग और समर्थन कम मिल पाएगा। जिसके चलते आपका मन खिन्न रहेगा।
रिश्ते और प्यार : सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी धार्मिक-आध्यात्मिक कार्याक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त हो सकता है।इस दौरान अचानक से किसी तीर्थ स्थान की यात्रा भी संभव है। प्रेम संबंध में किसी तीसरे व्य क्ति के चलते लव पार्टनर के साथ अनबन हो सकती है। रिश्तों को मधुर और मजबूत बनाए रखने के लिए विवाद की बजाय संवाद का सहारा लें।
उपाय- बजरंग बाण का पाठ करें।

साप्ताहिक धनु राशिफल (Sagittarius Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवन : धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने करियर-कारोबार में मनचाही प्रगति करने के अवसर प्राप्त होंगे। सप्ताह की शुरुआत में किसी व्यक्ति विशेष की मदद से लाभप्रद योजना से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। यदि आप बीते कुछ समय से बेरोजगार चल रहे थे तो इस सप्ताह आपको मनचाहे क्षेत्र से रोजी-रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। आपके सुख और वैभव में वृद्धि होगी। सप्ताह के मध्य में आपको लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा सुखद एवं नये संपर्कों का विस्तार करने वाली साबित होगी।
इस सप्ताह आप जिस भी दिशा में पूरे मनोयोग के साथ परिश्रम और प्रयास करेंगे उसमें आपको मनचाही सफलता और प्रगति होती हुई नजर आएगी। धनु राशि के जातकों को सप्तांह के उत्तरार्ध में अपनी दिनचर्या सही रखने बहुत आवश्यकता रहेगी। इस दौरान आपको पेट संबंधी परेशानी हो सकती है।
रिश्ते और प्यार : शारीरिक एवं मानसिक परेशानियों से बचने के लिए खान-पान सही रखें और नियमित रूप से ध्यान करें। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह पूरा सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी के पल बिताने के खूब अवसर प्राप्त होंगे। परस्पर विश्वास में वृद्धि होगी। विवाहित लोगों को संतान सुख की प्राप्ति संभव है।
उपाय- विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ करें।

साप्ताहिक मकर राशिफल (Capricorn Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवन : मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह औसत रहने वाला है। आर्थिक एवं मानसिक परेशानी से बचने के लिए आपको सप्ताह की शुरुआत से अपने समय और धन का प्रबंधन करके चलने की आवश्यकता रहेगी। काम को बाद में टालने की प्रवृत्ति से बचें तथा उसे समय पर पूरा करने के लिए लोगों के साथ मिलजुलकर करने का प्रयास करें। यह सप्ताह कामकाजी महिलाओं के लिए थोड़ा मुश्किल भरा रह सकता है। उन्हें घर और कार्यस्थल के बीच तालमेल बिठाने में दिक्कतें आ सकती हैं। वित्तीय दृष्टि से यह सप्ताह थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है।
स्वास्थ राशिफल : मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह यात्रा के दौरान अपनी सेहत और सामान का विशेष ख्याल रखने की आवश्यककता रहेगी। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको इस सप्ताह जोखिम भरे निवेश से बचना चाहिए। यदि पार्टनरशिप में व्यवसाय करते हैं तो हिसाब-किताब क्लीयर करके आगे बढ़ना उचित रहेगा।
रिश्ते और प्यार : रिश्ते मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह रिश्ते को मधुर बनाए रखने के लिए अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण करने की बहुत ज्यादा आवश्यकता रहेगी। इस सप्ताह आपकी बात से रिश्ते बनेंगे बिगड़ेंगे। ऐसे में किसी भी व्यक्ति के साथ बहुत संभलकर बात करें और जोश में आकर होश खोने से बचें। प्रेम संबंध में बेवजह का दिखावा करने की भूल न करें अन्यथा अपमानित होना पड़ सकता है।
उपाय- पक्षियों को बाजरा खिलाएं।

साप्ताहिक कुंभ राशिफल (Aquarius Weekly Horoscope)

घर-परिवार : कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रह सकता है। इस सप्ताह आपके काम कभी तेजी से बनते हुए तो कभी अटकते नजर आएंगे। सप्ताह की शुरुआत में आपको घर-परिवार से जुड़ी समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। इस दौरान संतान से जुड़ी चिंता भी आपकी परेशानी का सबब बन सकती है। इस दौरान आपको चीजों को धैर्य के साथ निबटाना बेहतर रहेगा।
यह भी पढ़ें: Saptahik Tarot Rashifal 16 To 22 february: तुला समेत 4 राशियों को मिलेगा भाग्य साथ, साप्ताहिक टैरो राशिफल में जानें कैसे रहेंगे अगले 7 दिन

इस पूरे सप्ताह इष्ट-मित्र एवं सगे-संबंधियों से अपेक्षित सहयोग और समर्थन न मिल पाने के कारण मन उदास रहेगा। यदि आप भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की योजना बना रहे हैं तो कागज संबंधी काम जरूर पूरा कर लें अन्यथा बाद में परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
करियर और कारोबार : व्यापार से जुड़े लोगों को बाजार में अपनी साख बनाए रखने के लिए अपने कंपीटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना चाहिए। प्रेम संबंध को प्रगाढ़ बनाने के लिए किसी भी प्रकार की गलतफहमी को न पनपने दें और अपने पार्टनर के साथ संवाद बनाए रखें।
कुंभ राशि के जो जातक रोजी-रोजगार की तलाश में जुटे हुए हैं, उन्हेंं इसमें मनचाही सफलता पाने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं पहले से कार्यरत लोगों को कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानियों से जूझना पड़ सकता है।
उपाय- “ॐ हं हनुमते नमः” मंत्र का अधिक से अधिक जप करें।

साप्ताहिक मीन राशिफल (Pisces Weekly Horoscope)

मीन राशि वालों के लिए यह सप्ताह शुभता लिए हुए है। जो लोग लंबे समय से रोजी-रोजगार के लिए भटक रहे थे, उनका इंतजार खत्म हो सकता है। सप्ताह के पूर्वार्ध में ही आपको करियर-कारोबार से जुड़ी कोई बड़ी शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को मनचाही सफलता मिलने के योग बनेंगे। उच्च शिक्षा में आ रही अड़चनें अप्रत्याशित रूप से स्वत: ही दूर हो सकती है। लेखन एवं शोध कार्य करने वालों को उनके कार्य के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया जा सकता है।
करियर और कारोबार : करियर-कारोबार में मनचाही सफलता और लाभ की प्राप्ति के चलते आपके भीतर सकारात्मक भाव बना रहेगा और आप सक्रियता के साथ अपने कार्यों को पूरा कर पाएंगे। यदि आप राजनीति से जुड़े हैं तो आपको विशेष पद की प्राप्ति हो सकती है। लोगों के बीच आपके प्रभाव में वृद्धि होगी। यदि आपका पैतृक संपत्ति अथवा भूमि-भवन से जुड़ा विवाद चल रहा है तो इस सप्ताह के अंत तक बातचीत के जरिए उसका हल निकल सकता है।
पारिवारिक जीवन : रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है। यदि आप आप अपने प्रेम संबंध को विवाह में तब्दील करना चाहते हैं तो आपके द्वारा की जाने वाली कोशिश सफल हो सकती है। परिजन आपके रिश्ते को स्वीकार कर सकते हैं। पहले से शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय- “ॐ क्लीं कृष्णाय नमः” का एक माला जप करें।
डा. अनीष व्यास
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक
जयपुर

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Weekly Horoscope 16 February To 22 February : तुला,धनु सहित इन 2 राशियों को मिलेगी सफलता, जानें कैसा रहेगा आपका हफ्ता

ट्रेंडिंग वीडियो