scriptWeekly Love Horoscope: इन 3 राशियों के लिए रोमांस से भरा है यह सप्ताह, मिलने के मिलेंगे मौके | Weekly Love Horoscope for Taurus Gemini and Virgo from 13 to 19 January 2025 in hindi | Patrika News
राशिफल

Weekly Love Horoscope: इन 3 राशियों के लिए रोमांस से भरा है यह सप्ताह, मिलने के मिलेंगे मौके

Weekly Love Horoscope: 6 राशि मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या का साप्ताहिक लव राशिफल यहां जानिए इनके प्रेम संबंधों के बारे में…

नई दिल्लीJan 13, 2025 / 05:01 pm

Sachin Kumar

Weekly Love Horoscope
Weekly Love Horoscope: 13 से 19 जनवरी 2025 दिन सोमवार से रविवार तक का 6 राशियों का साप्ताहिक लव राशिफल के अनुसार 3 राशियों वृषभ, मिथुन और कन्या के लिए बेहद शानदार रहने वाला है। इन तीन राशियों के प्रेमी अपने पार्टनर का दिल जीतने में कामयाब होंगे। वहीं अन्य तीन राशियों के प्रेमी अपनी उचित समझ से अपने प्यार में कामयाबी पाएंगे। आइए जानते है दीप्ति शर्मा से मेष से कन्या राशि का साप्ताहिक लव राशिफल…

संबंधित खबरें

मेष राशि का साप्ताहिक लव राशिफल (Aries weekly love horoscope)

इस सप्ताह आपको शांति बनाकर रखने की जरूरत है। किसी भी तरह के वाद-विवाद में नहीं पड़ना है। जिनता हो सके उतना अपने पार्टनर की बातों को सुनने समझने की जरुरत है। अगर ऐसा नहीं करेंगे तो कुछ परेशानियां आ सकती हैं। इसलिए किसी भी तरह की बहस से बचें और क्रोध पर नियंत्रण रखें।

वृषभ का साप्ताहिक लव राशिफल (Taurus weekly love horoscope)

वृषभ राशि के लोगों के लिए प्यार के मामले यह सप्ताह काफी बेहतर रहने वाला है। आप इस दौरान अपने पार्टनर की बातों पर ध्यान देंगे। पहले जो गलतफहमी थीं अब वह दूर होंगी। इसके साथ ही आप अपने प्रेमी के साथ एक अच्छा समय व्यतीत करने वाले हैं। यह समय आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। भविष्य की योजनाएं सफल होंगी। इस दौरान अपने पार्टनर को उपहार जरूर दें। आपका लकी नंबर 8 है।

मिथुन राशि का लव राशिफल (Gemini love horoscope)

मिथुन राशि के प्रेमी जोड़ों के लिए यह सप्ताह बेहतरीन रहने वाला है। इस दौरान आपको अपने प्रेमी से मिलने का मौका मिलेगा। लेकिन किसी कही सुनी बातों पर गौर न करें खासकर अपने पार्टनर के बारें में तो बिलकुल ही नहीं। क्योंकि यह आपके रिश्तों में दूरी बढ़ा सकता है। अपने पार्टनर पर भरोसा रखें। आपका लकी नं 2 है।

कर्क राशि वालों का साप्ताहिक लव राशिफल (Weekly love horoscope for Cancer people)

इस सप्ताह कर्क राशि के लोग अपने पार्टनर को लेकर तनावपूर्ण रह सकते हैं। हो सकता है कि इस दौरान आपके प्रेमी की तबीयत खराब हो या वह कुछ ऐसा कार्य कर रहे हों जो आपसे मेल नहीं खाता हो। ऐसे समय में आपको धर्य रखने की जरूरत है। इसके साथ ही अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। खर्च से भी बचें या बहुत जरुरत होने पर ही खर्च करें।

सिंह राशि का साप्ताहिक लव राशिफल (Leo weekly love horoscope)

सिंह राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह लव लाइफ के मामले में अच्छा नहीं है। इस दौरान आपके प्रेम संबंधों में खटास पैदा हो सकती है। यहां तक कि दोनों के बीच दूरियां भी बढ़ सकती हैं और पार्टनर आपको छोड़ कर भी जा सकता है। ऐसे में आपको बहुत प्यार से रहने की जरुरत है और अपने प्रेमी को प्यार देने की आवश्यकता है। इसलिए आपको प्यार से भरे रहने की जरुरत है। आपका लकी नंबर 4 है।

कन्या राशि की लव लाइफ (Virgo love life)

इस सप्ताह कन्या राशि के जातकों की लव लाइफ शानदार रहने वाली है। आप एक-दूसरे को भावनात्मक रुप से सझेंगे। इस दौरान आपका पार्टनर आपसे बेहद प्यार करेगा और दोनों बहुत खुश रहेंगे। आप दोनों की बीच रोमांस भरपूर रहेगा। यह आपकी लव लाइफ को और भी शानदार बनाएगा।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Weekly Love Horoscope: इन 3 राशियों के लिए रोमांस से भरा है यह सप्ताह, मिलने के मिलेंगे मौके

ट्रेंडिंग वीडियो