scriptहनुमान मित्र मंडल: जरूरतमन्द लोगों को करवाया भोजन, अब हर रविवार को भोजन वितरण का लिया संकल्प | Patrika News
हुबली

हनुमान मित्र मंडल: जरूरतमन्द लोगों को करवाया भोजन, अब हर रविवार को भोजन वितरण का लिया संकल्प

राजस्थान पत्रिका के हुब्बल्ली संस्करण के बीसवें स्थापना दिवस के अवसर पर हनुमान मित्र मंडल होसपेट की ओर से होसपेट (विजयनगर) में जरूरतमन्द लोगों को भोजन करवाया गया। इस मौके पर सामाजिक, धार्मिक एवं आध्यात्मिक सेवा कार्य में अग्रणी मंडल ने हर रविवार को इस तरह खाद्यान वितरण का संकल्प लिया। मंडल की ओर से यहां सरकारी अस्पताल के सामने भोजन वितरण किया गया।

हुबलीMar 24, 2025 / 06:04 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

होसपेट के सरकारी अस्पताल के पास भोजन वितरण करते हनुमान मित्र मंडल के सदस्य।

होसपेट के सरकारी अस्पताल के पास भोजन वितरण करते हनुमान मित्र मंडल के सदस्य।

सेवा कार्य में सहयोग
हनुमान मित्र मंडल के अध्यक्ष कमल कुमार जैन ने कहा, हम पिछले कई वर्ष से भोजन वितरण का आयोजन कर रहे हैं। इसके साथ ही अन्य सेवा कार्य में भी मंडल सहयोग कर रहा है। भामाशाहों के सहयोग से अब अगले एक वर्ष तक हर रविवार को भोजन वितरण किया जाएगा।
प्रवासियों की आवाज बनी पत्रिका
हनुमान मित्र मंडल के सदस्य नथमल गौड़ ने कहा, राजस्थान पत्रिका पिछले दो दशक से प्रवासियों की आवाज बनकर उभरी है। प्रवासियों की आवाज को सरकार तक पहुंचाने में पत्रिका की अहम भूमिका रही है। नई पीढ़ी एवं युवाओं को संस्कारवान एवं नशामुक्त समाज की ओर से पत्रिका की ओर से की जा रही पहल सराहनीय है।
गौसेवा के लिए सहयोग
हनुमान मित्र मंडल के सदस्य सुनील लखोटिया ने कहा, मंडल की ओर से गौसेवा के लिए भी समय-समय पर सहयोग दिया जाता है। गाय की सेवा सर्वोपरि है। इसके साथ ही पशु-पक्षियों की सेवा एवं पर्यावरण के लिए भी मंडल सदैव आगे रहता है।
सहयोग के लिए आए आगे
भोजन वितरण में कैलाश व्यास, नीरव चौधरी, विनोद विजयवर्गीय, कमल कुमार, धन्नंजय राय, वेंकटेश दायमा, कैलाश मित्तल, राजेश करवा, वी एन शर्मा, चन्दन सिंह भाटी, गोपाल सिंह राजपुरोहित, बालचंद शर्मा, रजनीकांत इंदौरिया, किशन कुमार मोमडोलिया, सुनील विश्नोई, सुशील माहेश्वरी, रामलाल विश्नोई समेत अन्य का विशेष सहयोग रहा।

Hindi News / Hubli / हनुमान मित्र मंडल: जरूरतमन्द लोगों को करवाया भोजन, अब हर रविवार को भोजन वितरण का लिया संकल्प

ट्रेंडिंग वीडियो