इंदौर से पुणे के 30 मार्च से शुरु होगी फ्लाइट
इंदौर से पुणे जाने वाले यात्रियों के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा 30 मार्च से डायरेक्ट फ्लाइट शुरु की जाएगी। इसके लिए विमान कंपनी के द्वारा बुकिंग शुरु कर दी गई है। फ्लाइट दिल्ली से इंदौर आएगी। फिर उसके बाद पुणे जाएगी। वहीं वापसी में पुणे से इंदौर नहीं आएगी। ये फ्लाइट दिल्ली से दोपहर 1.30 बजे रवाना होगी और इंदौर में 3.20 पर पहुंचेगी।
इंदौर से पुणे के चलने वाली फ्लाइट का सुबह और रात का शेड्यूल बदल 30 मार्च से बदल जाएगा। इंडिगो कंपनी के द्वारा यह उड़ाने 50 मिनट पहले रहेगी। रात में अभी 11.50 पर उड़ान भरती है। 30 मार्च के बाद 10.05 पर रवाना होगी।