scriptबिजली गुल हुई तो दूल्हा वापस ले गया बारात, दुल्हन करती रही इंतजार… | mp news baratis Angry with power failure and Pandit late arrival returned back | Patrika News
इंदौर

बिजली गुल हुई तो दूल्हा वापस ले गया बारात, दुल्हन करती रही इंतजार…

mp news: बिजली गुल होने से नाराज हुआ दूल्हा और उसके परिजन, पंडित के लेट आने से और बिगड़ गई बात…।

इंदौरApr 23, 2025 / 08:04 pm

Shailendra Sharma

indore barat
mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक दुल्हन दूल्हे का इंतजार करती रही और दूल्हा बारात वापस ले गया। इस सब की वजह बिजली गुल होना और पंडित जी का लेट आना सामने आया है। मामला भांगिया काकड़ का है जहां 19 अप्रैल को उज्जैन से बारात आई थी जो बिना शादी के ही विवाद कर वापस लौट गई। बारात के वापस लौटने और मारपीट किए जाने से दुल्हन पक्ष भी नाराज है और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

बिजली गुल होने से दूल्हा नाराज

भांगिया काकड़ क्षेत्र में 19 अप्रैल को नागदा (उज्जैन) से बारात आई थी। बारात के आते ही दुल्हन पक्ष ने स्वागत सत्कार किया और नाश्ता भी दिया लेकिन तभी बिजली गुल हो गई और काफी देर तक बिजली वापस नहीं आई। इसे लेकर दूल्हा नाराज हो गया, इधर पंडित भी तय समय से काफी देर से पहुंचे जिसे लेकर दूल्हा व उसके परिजन नाराज हो गए और वाद विवाद इतना बढ़ गया कि दूल्हे पक्ष ने दुल्हन के पिता के साथ मारपीट करते हुए तोड़फोड़ की और बारात वापस ले गए।
यह भी पढ़ें

पिता लग्न लेकर गया और इधर बेटी ने पड़ोसी के साथ की लव मैरिज, मचा हंगामा


दुल्हन पक्ष ने दर्ज कराई शिकायत

मारपीट के बाद दूल्हा हेमंत व बारात वापस लौट गई और दुल्हन इंतजार करती रही। दुल्हन पक्ष ने बात को संभालने की काफी कोशिश की लेकिन जब बारात वापस लौट गई तो दुल्हन पक्ष थाने पहुंचा और दूल्हे हेमंत उसके पिता बाबूलाल व अन्य परिजन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक विवाद का मुख्य कारण बिजली चले जाना और पंडित का विलंब से आना रहा। दुल्हन पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।

Hindi News / Indore / बिजली गुल हुई तो दूल्हा वापस ले गया बारात, दुल्हन करती रही इंतजार…

ट्रेंडिंग वीडियो