बिजली गुल होने से दूल्हा नाराज
भांगिया काकड़ क्षेत्र में 19 अप्रैल को नागदा (उज्जैन) से बारात आई थी। बारात के आते ही दुल्हन पक्ष ने स्वागत सत्कार किया और नाश्ता भी दिया लेकिन तभी बिजली गुल हो गई और काफी देर तक बिजली वापस नहीं आई। इसे लेकर दूल्हा नाराज हो गया, इधर पंडित भी तय समय से काफी देर से पहुंचे जिसे लेकर दूल्हा व उसके परिजन नाराज हो गए और वाद विवाद इतना बढ़ गया कि दूल्हे पक्ष ने दुल्हन के पिता के साथ मारपीट करते हुए तोड़फोड़ की और बारात वापस ले गए। दुल्हन पक्ष ने दर्ज कराई शिकायत
मारपीट के बाद दूल्हा हेमंत व बारात वापस लौट गई और दुल्हन इंतजार करती रही। दुल्हन पक्ष ने बात को संभालने की काफी कोशिश की लेकिन जब बारात वापस लौट गई तो दुल्हन पक्ष थाने पहुंचा और दूल्हे हेमंत उसके पिता बाबूलाल व अन्य परिजन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक विवाद का मुख्य कारण बिजली चले जाना और पंडित का विलंब से आना रहा। दुल्हन पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।