लड़की के हाथ और सिर में आई चोट
सड़क हादसे में प्रणय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं खुशी के दोनों हाथों और सिर में चोट आई है। हादसे के वक्त प्रणय स्टेरिंग और सीट के बीच फंस गया। उसके कान और सिर से खून बह रहा था। उसने सीट बेल्ट भी नहीं लगा रखा था। जबकि खुशी ने सीट बेल्ट पहन रखा था। बताया जा रहा है कि छात्रा एमबीए की पढ़ाई कर रही है। वह प्रणय की गर्लफ्रेंड की बेस्ट फ्रेंड है।
![mp news](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2025/02/CAR-BYPASSS-1.jpg?w=640)
कार में हो रही शराब पार्टी
मृतक की गर्लफ्रेंड ने फोन लगाकर लड़की से रात को घूमने का कारण भी पूछा था। पुलिस में जानकारी मिली कि राजेंद्रनगर वाइन शॉप से बीयर की बॉटलें ली गई थी। वहीं, एक गाड़ी की कार से भिंड़त भी हुई थी। जिसने पांच हजार रुपए भी लिए थे। इसके बाद बायपास से घर लौटते वक्त हादसा हो गया।