scriptतिलक नगर से रिंग रोड तक बनेगी सड़क, दर्जनों कॉलोनियों को लंबे चक्कर से मिलेगी मुक्ति | Road Built near ring road to tilak nagar Indore dozens of colonies get benefit | Patrika News
इंदौर

तिलक नगर से रिंग रोड तक बनेगी सड़क, दर्जनों कॉलोनियों को लंबे चक्कर से मिलेगी मुक्ति

Road will be built from Tilak Nagar to Ring Road: तिलक नगर से रिंग रोड के बीच बनने वाली सड़क का रास्ता साफ, हाई कोर्ट ने खारिज कर दी श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल की याचिका…

इंदौरMar 11, 2025 / 10:27 am

Sanjana Kumar

Road Built near ring road to tilak nagar Indore

Road Built near ring road to tilak nagar Indore

Road Built near ring road to tilak nagar Indore: तिलक नगर से रिंग रोड के बीच बनने वाली सड़क का रास्ता साफ हो गया है। श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल की याचिका हाई कोर्ट ने खारिज कर दी है। अब बाधाओं को दूर कर नगर निगम सड़क निर्माण शुरू करेगा। इस सड़क के बनने से आसपास की दर्जनों कॉलोनियों को लंबे चक्कर से मुक्ति मिल जाएगी। यह मामला करीब डेढ़ दशक से अटका हुआ था।
शहर के विस्तार के साथ निगम बड़ी सड़कों को कनेक्टिविटी देने का प्रयास कर रहा है। डेढ़ दशक पहले तिलक नगर मेन रोड से रिंग रोड को जोड़ने के लिए मास्टर प्लान की सीधी सड़क बनाई जानी थी, लेकिन गलत अलाइनमेंट का आरोप लगाकर श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल ने याचिका लगाई। कहना था कि 24 मीटर चौड़े व 50 मीटर लंबे भाग को बदला जा रहा है। निगम ने कोर्ट में स्पष्ट किया कि मास्टर प्लान की सड़क में बदलाव नहीं किया गया है। कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी।

वाहन चालकों का बचेगा लंबा चक्कर

यह सड़क तिलक नगर में श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल के पास से रिंग रोड की सर्विस रोड पर शकुंतला नर्सिंग होम के पास तक जाएगी। सड़क के बनने से वाहन चालकों को महावीर नगर से कनाड़िया रोड और बंगाली चौराहा होकर आना-जाना नहीं पड़ेगा।

Hindi News / Indore / तिलक नगर से रिंग रोड तक बनेगी सड़क, दर्जनों कॉलोनियों को लंबे चक्कर से मिलेगी मुक्ति

ट्रेंडिंग वीडियो