scriptइंदौर की 23 सड़कें मास्टर प्लान के तहत हो रही चौड़ी, केंद्र ने पास किया बड़ा बजट | Widening of 23 roads start in Indore master plan union government passed big budget | Patrika News
इंदौर

इंदौर की 23 सड़कें मास्टर प्लान के तहत हो रही चौड़ी, केंद्र ने पास किया बड़ा बजट

Indore Master Plan : इंदौर की 23 सड़कों के चोड़ीकरण के लिए 400 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। नगर निगम इन सड़कों के बाधक हिस्से हटाने का काम भी कर दिया है। साथ ही, सड़क निर्माण भी शुरु हो चुका है।

इंदौरMay 04, 2025 / 02:25 pm

Faiz

Indore Master Plan
Indore Master Plan : केंद्र सरकार की ओर से मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर की 23 सड़कों के चोड़ीकरण के लिए 400 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। नगर निगम मास्टर की सड़कों से बाधक हिस्से हटाने का काम भी कर दिया है। साथ ही, सड़क निर्माण भी शुरु हो चुका है। चंद्रभागा से कलालकुई मसजिद तक 80 फीट चौड़ाई में सड़क बनाने का काम शुरू हो चुका है। सड़क पर खुदाई कर सीवरेज के पाइप बिछाए जा रहे है। डेढ़ महीने बाद सड़क के बेस का काम शुरू किया जाएगा।
पिछले महीने इस सड़क से 25 बाधक निर्माणों को नगर निगम ने हटाया था। तब उसका विरोध भी हुआ था, लेकिन बाधक निर्माण के हटने और सड़क बनने के बाद इस हिस्से के ट्रैफिक में सुगमता आएगी। बता दें कि, पहले ये सड़क कहीं से 40 तो कहीं से 60 फीट ही चौड़ी थी। अब समान चौड़ाई में सड़क बनाई जा रही है। इस सड़क के बनने से गंगवाल बस स्टैंड से सरवटे बस स्टैंड की कनेक्टिविटी आसान होगी। अभी सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम की समस्या मध्य क्षेत्र में ही उत्पन्न होती है।
यह भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहला स्ट्रेटोस्फेरिक एयरशिप प्लेटफॉर्म का सफल परीक्षण, बढ़ेगी सेना की ताकत

सीवरजे और नर्मदा लाइन बिछाने का काम शुरु

निर्माण कार्य में जुटे विभागीय अफसरों का कहना है कि, सड़क निर्माण से पहले सीवरजे और नर्मदा लाइन बिछाई जा रही है। साथ ही स्टार्म वाटर लाइन भी बिछेगी, ताकि भविष्य में सड़क खोदने की नौबत न आए। ये इलाका ढलान और ऊंचाई वाला है। यहां जलजमाव की समस्या न आए, इसलिए जल निकासी के लिए भी बड़े पाइप बिछाए जा रहे है।

3 साल में चमन होंगे इंदौर से उज्जैन तक ये मार्ग

इसके साथ ही शहर की अन्य मास्टर प्लान सड़कों का भी चौड़ीकरण कार्य किया जाएगा। 3 साल बाद उज्जैन में सिंहस्थ मेला होगा। इसे देखते हुए उज्जैन मार्ग से जुड़ने वाली एमआर-4 और एमआर-12 को प्राथमिकता के साथ बनाया जाएगा। एमआर-12 रोड इंदौर विकास प्राधिकरण बना रहा है।

Hindi News / Indore / इंदौर की 23 सड़कें मास्टर प्लान के तहत हो रही चौड़ी, केंद्र ने पास किया बड़ा बजट

ट्रेंडिंग वीडियो