scriptजबलपुर में बनेगा क्रिकेट स्टेडियम, 1800 करोड़ का बजट पेश | Cricket stadium to be built in Jabalpur, budget of 1800 crores presented | Patrika News
जबलपुर

जबलपुर में बनेगा क्रिकेट स्टेडियम, 1800 करोड़ का बजट पेश

Cricket stadium : नगर सरकार खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। भेड़ाघाट मार्ग पर तेवर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनेगा।

जबलपुरMar 29, 2025 / 12:12 pm

Lalit kostha

World class cricket stadium Ujjain

World class cricket stadium Ujjain

Cricket stadium : नगर सरकार खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। भेड़ाघाट मार्ग पर तेवर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनेगा। इसके लिए जगह चिन्हित कर ली गई है। महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’ ने तीसरी बार नगर निगम का बजट पेश करते हुए बताया कि अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही 15 करोड़ की लागत से भंवरताल में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग पूल का नए सिरे से निर्माण होगा। नगर सरकार ने वर्ष 2025-26 के लिए 17 अरब 97 करोड़ रुपए आय व 17 अरब 96 करोड़ रुपए व्यय और आठ लाख से ज्यादा की बचत का बजट पेश किया।

पत्रकार गंगा पाठक की खैर नहीं, ‘हमराज’ गिरफ्तार, हर फर्जीवाड़े में बनता था गवाह

Cricket stadium
jabalpur

Cricket stadium : नगर निगम में महापौर ‘अन्नू’ ने बजट पेश किया
शहर में सीवर लाइन का बिछेगा जाल, हर घर नर्मदा जल का वादा
दो लाख घरों को इससे जोड़ने का प्रावधान

बजट में एक हजार करोड़ से अमृत-2 योजना के तहत सीवर लाइन बिछाने और दो लाख घरों को इससे जोड़ने का प्रावधान रखा गया है। अमृत-2 के तहत हर घर नर्मदा जल पहुंचाने के लिए तीन सौ करोड़ से ज्यादा की लागत से नया जलापूर्ति नेटवर्क तैयार किया जाएगा। नगर सरकार ने लगातार तीसरे साल बजट में किसी प्रकार का कर नहीं बढ़ाया है। वर्ष 2024-25 में 1537 करोड़ का बजट पेश किया गया था।
Cricket stadium

Cricket stadium : ग्रीन एनर्जी की ओर बढ़े कदम

महापौर अन्नू ने बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि शहर ग्रीन एनर्जी की ओर कदम बढ़ा रहा है। शहर को बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए सोलर एनर्जी प्लांट स्थापित करने के लिए कंसल्टेंट एजेंसी की नियुक्ति की जा चुकी है।

Hindi News / Jabalpur / जबलपुर में बनेगा क्रिकेट स्टेडियम, 1800 करोड़ का बजट पेश

ट्रेंडिंग वीडियो