इनमें से कुछ शनिवार को पहुंचे और उन्होंने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों ने शहर में संचालित सभी मोबाइल टावरों की जानकारी 6 दिन के भीतर पेश करने का निर्देश दिया है। साथ ही, टावरों के
नवीनीकरण के लिए बकाया राशि 3 दिन में जमा करने को कहा गया है।
CG News: टॉवर में नेटवर्क शेयरिंग पर भी लगेगा टैक्स
मालूम हो कि पत्रिका ने खुलासा किया था कि कई मोबाइल कंपनियां निगम को टावरों का सही डेटा नहीं दे रही हैं और टैक्स चुकाने से बच रही हैं। इसके बाद निगम ने तत्काल बैठक बुलाकर कंपनी प्रतिनिधियों को हाजिर किया। इस पर उन्होंने जाकनारी के साथ साफ कहा है कि टावर में कंपनियां आपस में समझौता करके नेटवर्क शेयरिंग कर रहीं है। इसके नियम निकाले जा रहे हैं लेकिन यह गलत है। इसकी जानकारी ली जा रही है और इस पर भी अलग से निगम टैक्स लेगा। नहीं तो सख्त कार्रवाई होगी, जिससे की लोगों को रेडिएशन के खतरे से बचाया जा सके।
अवैध टावरों पर होगी सख्त कार्रवाई
CG News: राजस्व सभापति ने कहा कि
मोबाइल नेटवर्क की कंपनियों को अपने सभी वैद्य और अवैद्य टावरों की जानकारी इकट्ठा करने के लिए कहा है। उन्होंने यह सारी जानकारी 6 दिन के अंदर जमा करने के लिए कहा है। कंपनियों के प्रतिनिधियों से साफ कहा है कि यदि किसी तरह की जानकारी छिपाई गई और मौके पर कोई अवैद्य टावर पाया गया तो उसे सील करने की कार्रवाई की जाएगी। इसलिए फिलहाल मौका ही सहीं जानकारी दें दे।