scriptएडीएम ने किया बानसूर तहसील व नगर पालिका का औचक निरीक्षण | ADM did surprise inspection of Bansur Tehsil and Municipality | Patrika News
जयपुर

एडीएम ने किया बानसूर तहसील व नगर पालिका का औचक निरीक्षण

– आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के दिए निर्देश

जयपुरFeb 21, 2025 / 12:30 pm

MOHIT SHARMA

कोटपूतली-बहरोड़. अतिरिक्त जिला कलक्टर (एडीएम) ओमप्रकाश सहारण ने बानसूर तहसील और नगर पालिका का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय में राजस्व मामलों, रिकॉर्ड संधारण और आमजन को दी जा रही सेवाओं की स्थिति का अवलोकन किया।
तहसील कार्यालय में सेवाओं की गुणवत्ता पर जोर
एडीएम सहारण ने तहसील परिसर का भ्रमण कर अधिकारियों को आमजन के कार्यों को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरणों एवं परिवेदनाओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जनसुनवाई के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए। उन्होंने फॉर्मर रजिस्ट्री शिविरों में अधिकतम पंजीकरण सुनिश्चित करने, ई-गिरदावरी की प्रगति बढ़ाने और पुराने रिकॉर्ड को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को आमजन की शिकायतों को धैर्यपूर्वक सुनने और उन्हें राहत देने पर बल दिया।
नगर पालिका में स्वच्छता और मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा
एडीएम ने नगर पालिका बानसूर का भी निरीक्षण किया और शहर में सफाई व्यवस्था एवं स्ट्रीट लाइट्स की कार्यशीलता पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्र में स्वच्छता सुनिश्चित की जाए और स्ट्रीट लाइट्स दुरुस्त रखी जाएं जिससे नागरिकों को कोई असुविधा न हो। उन्होंने नगर पालिका अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सम्पर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों का शीघ्र समाधान किया जाए। इसके अलावा उन्होंने सुगम यातायात के लिए आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने पर बल दिया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार बानसूर गजेंद्र सिंह राठौड़ और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विशाल यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Jaipur / एडीएम ने किया बानसूर तहसील व नगर पालिका का औचक निरीक्षण

ट्रेंडिंग वीडियो