script‘डर्टी कॉमेडी’ वाली अपूर्वा मखीजा को करणी सेना ने दी धमकी, IIFA-2025 के प्रचारकों की लिस्ट से भी हुई बाहर | Apoorva Makhija was threatened by Karni Sena also dropped from list of promoters of IIFA-2025 | Patrika News
जयपुर

‘डर्टी कॉमेडी’ वाली अपूर्वा मखीजा को करणी सेना ने दी धमकी, IIFA-2025 के प्रचारकों की लिस्ट से भी हुई बाहर

IIFA 2025: इंडियाज गॉट लेटेंट शो की होस्ट और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा को IIFA 2025 के प्रचारकों से बाहर कर दिया गया है।

जयपुरFeb 14, 2025 / 07:49 pm

Nirmal Pareek

Apoorva Makhija
IIFA 2025: इंडियाज गॉट लेटेंट शो की होस्ट और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा को IIFA 2025 के प्रचारकों से बाहर कर दिया गया है। राजस्थान में अपूर्वा मखीजा का बढ़ता विरोध और करणी सेना सहित कई संगठनों के ऐतराज के बाद राजस्थान पर्यटन विभाग ने उन्हें IIFA प्रचारकों की सूची से हटा दिया है। अब वह आधिकारिक रूप से आईफा प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं हैं।

संबंधित खबरें

इसके अलावा अपूर्वा मखीजा 20 फरवरी को उदयपुर के सिटी पैलेस, अमराई घाट और पिछोला झील पर IIFA प्रमोशनल शूट करने वाली थीं। लेकिन विवाद बढ़ते देख यह शूट कैंसल कर दिया गया है।

विवाद की जड़ और विरोध की शुरुआत

दरअसल, अपूर्वा मखीजा का नाम हाल ही में IIFA 2025 के प्रमोशनल शूट से जोड़ा गया था, जिसमें उन्हें उदयपुर और जयपुर के पर्यटन स्थलों का प्रचार करना था। लेकिन इंडियाज गॉट लेटेंट शो की डर्टी कॉमेडी को लेकर हो रहे विरोध के बाद राजस्थान में उनके खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गए। कोटा और उदयपुर पुलिस में उनके खिलाफ शिकायतें भी दर्ज हुई हैं।
IIFA आयोजकों ने इस पूरे विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि अपूर्वा मखीजा कभी भी IIFA की आधिकारिक प्रचारक नहीं थीं। साथ ही उनका नाम अब IIFA प्रमोशनल लिस्ट से पूरी तरह हटा दिया गया है।
यह भी पढ़ें

‘बैनर-पोस्टरों में मेरा फोटो न लगाएं’: किरोड़ी लाल मीणा के नरम पड़े तेवर, समरावता आंदोलन से क्यों बनाई दूरी? जानें इनसाइड स्टोरी

करणी सेना ने शूट नहीं होने की दी चेतावनी

वहीं, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सहित अन्य संगठनों ने विरोध जताया और उदयपुर में अपूर्वा के शूटिंग करने पर रोक लगाने की मांग की। करणी सेना ने यहां तक कहा कि उन्हें मेवाड़ की धरती पर शूट ही नहीं करने देंगे।
श्री राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अपूर्वा माखीजा उदयपुर ना आए, नहीं तो उसका विरोध किया जाएगा।

पर्यटन विभाग ने लिया अहम फैसला

सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग ने भी इस फैसले में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, सरकार ने आधिकारिक बयान जारी नहीं किया, लेकिन माना जा रहा है कि विरोध को बढ़ने से रोकने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया।
बताते चलें कि अपूर्वा मखीजा और उनके शो इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त आलोचना हो रही है। शो के अन्य होस्ट्स समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया को भी भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

Hindi News / Jaipur / ‘डर्टी कॉमेडी’ वाली अपूर्वा मखीजा को करणी सेना ने दी धमकी, IIFA-2025 के प्रचारकों की लिस्ट से भी हुई बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो