शिकायत के अनुसार यह काली थार गाड़ी लाल-नीली एलईडी लाइट और सायरन लगाकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में तेजी से दौड़ रही थी। वाहन में सवार युवक स्कूल-कॉलेज जाने वाली छात्राओं के पास जाकर अचानक सायरन बजाते थे जिससे डर का माहौल बन रहा था। यह लोग आए दिन कॉलोनियों में बेवजह घूमकर स्टंट करते थे और बाजार में महिलाओं के लिए परेशानी खड़ी कर रहे थे। यह स्टंटबाज कस्बे में डंडे लहराते हुए सडक़ों पर घूमते थे, जिससे बाजार और कॉलोनियों में दहशत का माहौल बन गया था।
बहरोड़ थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों प्रदीप यादव पुत्र लालाराम यादव (34वर्ष) निवासी पटेल नगर, वार्ड नंबर- 33 बहरोड़, दीपाशु पुत्र महेश कुमार (18वर्ष6माह) निवासी पलावा थाना मुण्डावर, रवि कुमार पुत्र राजपाल(21वर्ष) निवासी मोरधी, महेंद्रगढ़ हरियाणा व शिव कुमार पुत्र रणवीर सिंह (19वर्ष) निवासी हमीदपुर, बहरोड़ को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया। वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट में जब्त कर लिया है।
बहरोड़ थानाधिकारी विक्रांत शर्मा ने स्पष्ट किया कि कस्बे में इस तरह की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस प्रशासन ने युवाओं से कानून का पालन करने और सडक़ पर स्टंटबाजी न करने की अपील की है।