चर्चा है कि रिक्त पदों पर अपने चहेतों को चार्ज जानबूझ कर दिया गया है ताकि उच्च पदों पर बैठे अफसर मनचाहे काम करा सकें। इनमें से कई ने खाली पदों के लिए आवेदन भी कर रखा। सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि इन सभी महत्वपूर्ण पदों पर राजनीतिक नियुक्ति नहीं होगी। इसी आधार पर इन पदों के लिए मौजूदा अफसरों से ही आवेदन मांगने का काम भी काफी समय पहले हो चुका है।
ये पद खाली, कुछ को चार्ज 1- राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम- निदेशक (तकनीकी) 2- राजस्थान ऊर्जा विकास निगम- निदेशक (पावर ट्रेडिंग), तीन मुख्य अभियंता 3- राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम- निदेशक (तकनीकी) व निदेशक (ऑपरेशन)
4- राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम- सीएमडी, निदेशक (प्रोजेक्ट) व निदेशक (तकनीकी) 5- जयपुर विद्युत वितरण निगम- निदेशक (वित्त) व निदेशक (तकनीकी) 6- जोधपुर विद्युत वितरण निगम- निदेशक (तकनीकी) 7- अजमेर विद्युत वितरण निगम- प्रबंध निदेशक व निदेशक (तकनीकी)
(इनमें कुछ जगह मुख्य अभियंता व निदेशक को खाली पदों का चार्ज दे रखा है) ये आ रही हैं समस्याएं -रुटीन काम प्रभावित हो रहे हैं। जनसमस्याओं के निस्तारण में देरी हो रही है।
-अधिकारों के अभाव में कई पावर प्लांट को लेकर समय रहते फैसले नहीं हो पा रहे -कई कमेटियों की मीटिंग समय पर नहीं हो पा रही। इससे महत्वपूर्ण निर्णय में देरी हो रही है।