खातीपुरा (जयपुर)- मुम्बई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27 30 मार्च को शाम 7:.05 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1:30 बजे मुम्बई सेंट्रल पहुंचेगी। इसी प्रकार हावड़ा-खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल ट्रेन 16 मार्च को हावड़ा से शाम 6 बजे रवाना होकर दूसरे दिन रात 9:30 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। खातीपुरा (जयपुर)-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 11 व 18 मार्च को खातीपुरा से सुबह 5.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन दोपहर 3:15 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
इससे पहले रेलवे ने लालकुआं-राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल (8 ट्रिप) ट्रेन 9 मार्च से 27 अप्रेल तक (8 ट्रिप) लालकुआं से प्रत्येक रविवार को, राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल 10 मार्च से 28 अप्रेल तक (8 ट्रिप) राजकोट से प्रत्येक सोमवार के लिए शुरू की थी।