scriptहोली पर रेलवे का बड़ा तोहफा, खातीपुरा से मुंबई सेंट्रल के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन | Big gift from railways on Holi special train will run between Khatipura and Mumbai Central | Patrika News
जयपुर

होली पर रेलवे का बड़ा तोहफा, खातीपुरा से मुंबई सेंट्रल के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने खातीपुरा से मुंबई और हावड़ा के बीच स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है।

जयपुरMar 12, 2025 / 10:50 am

Lokendra Sainger

indian railwaysindian railways

भारतीय रेलवे

राजस्थान में होली और गर्मियों की छुट्टियों के मद्देनजर रेलवे ने खातीपुरा से मुंबई और हावड़ा के बीच स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार मुंबई सेंट्रल- खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल ट्रेन 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26 व 29 मार्च को मुंबई सेंट्रल से सुबह 10:20 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 4:40 बजे खातीपुरा पहुंचेगी।
खातीपुरा (जयपुर)- मुम्बई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27 30 मार्च को शाम 7:.05 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1:30 बजे मुम्बई सेंट्रल पहुंचेगी। इसी प्रकार हावड़ा-खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल ट्रेन 16 मार्च को हावड़ा से शाम 6 बजे रवाना होकर दूसरे दिन रात 9:30 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। खातीपुरा (जयपुर)-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 11 व 18 मार्च को खातीपुरा से सुबह 5.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन दोपहर 3:15 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
इससे पहले रेलवे ने लालकुआं-राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल (8 ट्रिप) ट्रेन 9 मार्च से 27 अप्रेल तक (8 ट्रिप) लालकुआं से प्रत्येक रविवार को, राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल 10 मार्च से 28 अप्रेल तक (8 ट्रिप) राजकोट से प्रत्येक सोमवार के लिए शुरू की थी।

Hindi News / Jaipur / होली पर रेलवे का बड़ा तोहफा, खातीपुरा से मुंबई सेंट्रल के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो