बम की धमकी मिलने के बाद स्पोर्ट्स काउंसिल ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी। जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, वैसे ही स्पोर्ट्स काउंसिल ने अपने सभी कर्मचारियों को स्टेडियम से बाहर भेज दिया और अन्य लोगों को भी स्टेडियम के बाहर निकाला गया। मौके पर पुलिस, एटीएस, डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड सहित अन्य टीमें पहुंचीं। जिसके बाद स्टेडियम की तलाशी ली जा रही है। अब तक ऐसी कोई विस्फोटक सामग्री मौके पर नहीं मिली है।
इससे पहले सोमवार व मंगलवार को भी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। पहले भेजे गए मेल में लिखा था कि स्टेडियम में सक्सेसफुली बम को लगाया जा चुका है और जल्द ही एक बड़ा धमाका किया जाएगा। इससे पहले 8 मई को भी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।