scriptराजस्थान में पर्यटन को लगेंगे पंख, इन 29 हवाई पट्टियों पर उतर सकेंगे बड़े विमान | Big planes can land on 29 airstrips in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में पर्यटन को लगेंगे पंख, इन 29 हवाई पट्टियों पर उतर सकेंगे बड़े विमान

भजनलाल सरकार राजस्थान में 29 हवाई पट्टियों को बड़े विमान उतरने के लिए विकसित करेगी। इन्हें अपग्रेड करने का कार्य चरणबद्ध रूप से शुरू किया जाएगा।

जयपुरFeb 21, 2025 / 11:12 am

Anil Prajapat

जयपुर। भजनलाल सरकार राजस्थान में 29 हवाई पट्टियों को बड़े विमान उतरने के लिए विकसित करेगी। इन्हें अपग्रेड करने का कार्य चरणबद्ध रूप से शुरू किया जाएगा। इनमें हमीरगढ़, झुंझुनूं, तलवाड़ा, परिहारा, कुम्हेर, प्रतापगढ़, नून, फलोदी, सिरोही, चकचैनपुरा, कोलाना, तारपुरा और विश्नोदा सहित अन्य हवाई पट्टियां शामिल हैं। ऐसा होने से राजस्थान में पर्यटन को भी पंख लगेंगे। साथ ही पर्यटकों की राह भी आसान होगी।
नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने गुरुवार को बताया कि बजट घोषणाओं को मूर्त रूप दिया जाएगा। इस दिशा में जल्द कार्य भी शुरू करेंगे। केन्द्र सरकार की उड़ान योजना के तहत महत्वपूर्ण स्थानों को हवाई सेवा से जोड़ा जाना प्रस्तावित है।
यह भी पढ़ें

बुजुर्गों को फ्री हवाई सफर करा रही भजनलाल सरकार, नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर के कराएगी दर्शन

सैलानियों की राह होगी आसान

इससे प्रदेश के गंतव्य स्थलों तक सैलानियों की आसान पहुंच होगी। कोटा एयरपोर्ट के निकट एयरो सिटी बनाने, प्रतापगढ़, झालावाड़ एवं झुंझुनूं में फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन तथा माउंट आबू में एयरो स्पोर्ट्स एक्टिविटीज शुरू की जाएगी।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में पर्यटन को लगेंगे पंख, इन 29 हवाई पट्टियों पर उतर सकेंगे बड़े विमान

ट्रेंडिंग वीडियो