मुख्यमंत्री के इस निर्णय के बाद इस योजना के अंतर्गत श्रमिकों की दो पुत्रियों के विवाह पर 25 हजार रूपये की बढ़ोत्तरी करते हुए प्रति विवाह 75-75 हजार रूपये की सहायता राशि दी जाएगी। यह स्वीकृति बजट वर्ष 2025-26 घोषणा के क्रम में की गई है।
पहले मिलते थे 50-50 हजार
महात्मा ज्योतिबा फुले मंडी श्रमिक कल्याण योजना योजना के माध्यम से राज्य सरकार कृषि मंडियों में काम करने वाले हम्माल, तुलारा एवं पल्लेदारों को बच्चे पैदा होने, बच्चों की शिक्षा, विवाह तथा चिकित्सा के लिए आर्थिक सहायता देती है। पहले योजना के तहत अधिकतम दो बेटियों के विवाह के लिए प्रति बेटी के विवाह पर 50 हजार रुपए की सहायता राशि दी प्रदान की जाती थी। जिसे अब बढ़ाकर 75-75 हजार रुपए कर दिया गया है।