scriptGood News: CM भजनलाल ने 2 बेटियों की शादी पर मिलने वाली सहायता राशि को बढ़ाकर किया इतना | CM Bhajan Lal increased the amount of assistance given on the marriage of two daughters by Rs 25 thousand each | Patrika News
जयपुर

Good News: CM भजनलाल ने 2 बेटियों की शादी पर मिलने वाली सहायता राशि को बढ़ाकर किया इतना

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्रमिकों वर्ग के लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है।

जयपुरFeb 26, 2025 / 04:42 pm

Lokendra Sainger

CM Bhajanlal sharma

CM Bhajanlal sharma

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्रमिकों वर्ग के लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। सीएम भजनलाल ने महात्मा ज्योतिबा फूले मंडी श्रमिक कल्याण योजना के अन्तर्गत विवाह सहायता राशि में वृद्धि करने की स्वीकृति प्रदान की है।

संबंधित खबरें

मुख्यमंत्री के इस निर्णय के बाद इस योजना के अंतर्गत श्रमिकों की दो पुत्रियों के विवाह पर 25 हजार रूपये की बढ़ोत्तरी करते हुए प्रति विवाह 75-75 हजार रूपये की सहायता राशि दी जाएगी। यह स्वीकृति बजट वर्ष 2025-26 घोषणा के क्रम में की गई है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के किसानों को मिली बड़ी खुशखबरी, PM ने बटन दबाकर बैंक खाते में ट्रांसफर किए इतने रुपए

पहले मिलते थे 50-50 हजार

महात्मा ज्योतिबा फुले मंडी श्रमिक कल्याण योजना योजना के माध्यम से राज्य सरकार कृषि मंडियों में काम करने वाले हम्माल, तुलारा एवं पल्लेदारों को बच्चे पैदा होने, बच्चों की शिक्षा, विवाह तथा चिकित्सा के लिए आर्थिक सहायता देती है। पहले योजना के तहत अधिकतम दो बेटियों के विवाह के लिए प्रति बेटी के विवाह पर 50 हजार रुपए की सहायता राशि दी प्रदान की जाती थी। जिसे अब बढ़ाकर 75-75 हजार रुपए कर दिया गया है।

Hindi News / Jaipur / Good News: CM भजनलाल ने 2 बेटियों की शादी पर मिलने वाली सहायता राशि को बढ़ाकर किया इतना

ट्रेंडिंग वीडियो