JDA Refund Process : जेडीए ने आवासीय योजनाओं की शुरू की रिफंड प्रक्रिया, जानिए कब और कैसे आएगी आपकी जमा राशि
दो योजनाओं की खुल चुकी है लॉटरी
जेडीए की ओर से अब तक दो आवासीय योजनाओं की लॉटरी खोली जा चुकी हैं। इनमें अटल विहार की 14 फरवरी और गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी 20 फरवरी को खोली गई थी।पटेल नगर आवासीस योजना एक नजर में
• योजना के आवेदन 14 जनवरी से भरने शुरू हुए और 13 फरवरी तक भरे गए।• योजना में कुल 270 भूखण्डों की लॉटरी निकाली जाएगी।
• योजना में केवल दो श्रेणी के ही भूखण्ड हैं।
• भूखण्ड की दर आरक्षित दर 18 हजार रुपए प्रतिवर्ग मीटर है।
• योजना की लॉटरी 24 फरवरी को निकाली जाएगी।
दस्तावेज जांच के लिए दो दिन लगेगा शिविर
1-इस योजना में कुल 52116 आवेदन आए थे। इसमें एमआईजी-ए में 34061 व एमआईजी बी में 18055 आवेदन आए हैं। ऐसे में कुल 52116 आवेदन आए और कुल 270 भूखण्ड थे।जल्द आएंगी जेडीए की तीन और नई आवासीय योजनाएं
जेडीए की वर्तमान में तीन आवासीय योजनाओं में बंपर आवेदन से अति उत्साहित होकर जेडीए तीन और नई आवासीय योजनाएं जल्द लॉन्च करने वाला है। गत 14 फरवरी को अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी के दौरान स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि जयपुर शहर में ही जेडीए तीन नई आवासीय योजनाएं लॉन्च करेगा। संभावना जताई जा रही है कि ये तीनों आवासीय योजनाएं जनवरी अंत व फरवरी की शुरूआत में हो सकती है। जेडीए ने भी इसकी पूरी तैयारी कर ली हैं।यह भी पढ़ें: राजस्थान के 72 लाख किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार दे रही है 1400 करोड़ रुपए