scriptदिल्ली में AAP की हार, BJP की जीत: CM भजनलाल बोले- ‘यह जीत, PM मोदी पर जनता के विश्वास की मुहर’ | Delhi Assembly Elections Result CM Bhajan Lal expressed gratitude to people of Delhi | Patrika News
जयपुर

दिल्ली में AAP की हार, BJP की जीत: CM भजनलाल बोले- ‘यह जीत, PM मोदी पर जनता के विश्वास की मुहर’

Delhi Elections Result 2025: दिल्ली में BJP 27 साल का वनवास समाप्त करते हुए भगवा लहरा दिया है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की करारी हार और बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है।

जयपुरFeb 08, 2025 / 03:06 pm

Nirmal Pareek

CM Bhajanlal
Delhi Assembly Elections Result 2025: दिल्ली में BJP 27 साल का वनवास समाप्त करते हुए भगवा लहरा दिया है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की करारी हार और बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है। आप पार्टी के नंबर-1 नेता अरविंद केजरीवाल और नंबर-2 नेता मनीष सिसोदिया तक चुनाव हार गए।
बता दें, AAP के अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली और सिसोदिया जंगपुरा सीट से चुनाव हार गए। मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट पर चुनाव जीत गई हैं। सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार गए हैं। हार के बाद केजरीवाल बोले- हमें हार स्वीकार है। भाजपा को जीत की बधाई देता हूं। लोगों ने उन्हें बहुमत दिया है। उम्मीद करता हूं जनता की उम्मीदों पर वे खरे उतरेंगे।

PM मोदी ने जनता का जताया आभार

दिल्ली चुनाव परिणाम के बाद पीएम मोदी ने दिल्ली की जनता का आभार जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जनशक्ति सर्वोपरि है, विकास जीता, सुशासन जीता. दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन है। आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार।
पीएम मोदी ने कहा कि, दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो। मुझे भाजपा के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।

CM भजनलाल ने दिल्ली जीत पर दी बधाई

सीएम भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में बीजेपी की शानदार जीत पर बधाई देते हुए एक्स पर लिखा- दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचण्ड विजय पर देवतुल्य जनता का आभार, जीते हुए समस्त प्रत्याशियों एवं सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को बधाई। विकसित भारत-विकसित दिल्ली’ की संकल्पना की सिद्धि को समर्पित यह ऐतिहासिक जीत आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों एवं जन-हितैषी योजनाओं पर दिल्ली की जनता-जनार्दन के अटल विश्वास की मुहर है।”

सीएम आतिशी ने हार पर दी प्रतिक्रिया

दिल्ली में चुनाव हारने के बाद वर्तमान सीएम आतिशी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए कालकाजी के लोगों का शुक्रिया अदा करती हूं, मैं अपनी टीम को बधाई देती हूं जिसने ‘बाहुबल’ के खिलाफ काम किया। हम लोगों के जनादेश को स्वीकार करते हैं। मैं जीत गई हूं, लेकिन यह जश्न मनाने का नहीं बल्कि भाजपा के खिलाफ ‘युद्ध’ जारी रखने का समय है।”
दरअसल, चुनाव आयोग के मुताबिक (खबर लिखे जाने तक) भाजपा 13 सीट जीती और 34 सीटों पर उसे बढ़त है यानी कुल 47 सीटें। आम आदमी पार्टी (AAP) भी 11 सीट जीती है, 12 सीटों पर आगे चल रही है यानी कुल 23 सीटें। कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है।

Hindi News / Jaipur / दिल्ली में AAP की हार, BJP की जीत: CM भजनलाल बोले- ‘यह जीत, PM मोदी पर जनता के विश्वास की मुहर’

ट्रेंडिंग वीडियो