scriptदिल्ली चुनाव परिणाम: कांग्रेस नेता रघु शर्मा ने केजरीवाल पर निकाली भड़ास, बोले- BJP ने अपनी ‘B’ टीम को परमानेंट छुट्टी पर भेजा | Delhi Assembly Elections Result Congress leader Raghu Sharma targets Arvind Kejriwal | Patrika News
जयपुर

दिल्ली चुनाव परिणाम: कांग्रेस नेता रघु शर्मा ने केजरीवाल पर निकाली भड़ास, बोले- BJP ने अपनी ‘B’ टीम को परमानेंट छुट्टी पर भेजा

Delhi Assembly Elections Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों ने बीजेपी के लिए 27 साल का सूखा खत्म कर दिया।

जयपुरFeb 08, 2025 / 06:44 pm

Nirmal Pareek

Congress leader Raghu Sharma and Arvind Kejriwal
Delhi Assembly Elections Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों ने बीजेपी के लिए 27 साल का सूखा खत्म कर दिया। इस बार के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की शानदार जीत रही और आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त मिली। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, दुर्गेश पाठक, सौरभ भारद्वाज, सोमनाथ भारती, सत्येन्द्र जैन समेत आप के कई दिग्गज नेता चुनाव हार गए हैं। कांग्रेस के लिए यह चुनाव भी बेहद निराशाजनक रहा है।

बोया पेड़ बबूल का, तो आम कहां से पाए?

राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गुजरात के पूर्व प्रभारी रघु शर्मा ने परिणाम के बाद करारा हमला बोलते हुए कहा कि, केजरीवाल जी, यह जानते हुए भी कि आप गुजरात, गोवा, उत्तराखंड और हरियाणा में नहीं जीत रहे हैं, फिर भी आपने भाजपा को फ़ायदा पहुंचाने के लिए चारों राज्यों में विधानसभा का चुनाव लड़ा और कांग्रेस को हराने का काम किया। लेकिन आज उसी भाजपा ने आपको दिल्ली में हराकर आपको आईना दिखा दिया है। आज भाजपा ने अपनी ‘B’ टीम को परमानेंट छुट्टी पर भेज दिया है। रघु शर्मा बोले कि बोया पेड़ बबूल का, तो आम कहां से पाए?

क्या कांग्रेस ने हार का बदला लिया?

बता दें, इस चुनाव के परिणाम में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली। इधर, कांग्रेस से जुड़े पॉलिटिकल एक्सपर्ट बता रहा हैं कि अंदरखाने पार्टी की रणनीति काम कर गई, क्योंकि पहले कई राज्यों में हए चुनावों में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को बड़ा नुकसान पहुंचाया था। जैसे गुजरात, पंजाब और हरियाणा में कांग्रेस के कई नेता आम आदमी पार्टी के चुनाव लड़ने से कम मार्जिन से हार गए थे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने पुरानी हार का बदला ले लिया है। अब देखने वाली बात होगी कि आप पार्टी हार के लिए किसे जिम्मेदार ठहराती है।

14 सीटों पर हुआ बड़ा खेल

गौरतलब है कि इन चुनाव परिणाम में 14 सीटों पर आम आदमी पार्टी की हार का अंतर, कांग्रेस को मिले वोटों से कम है। यानी अगर AAP और कांग्रेस का गठबंधन होता, तो दिल्ली में गठबंधन की सीटें 37 हो जातीं और BJP 34 सीटों पर सिमट सकती थी। बहुमत के लिए 36 सीटें चाहिए। बता दें, विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 48 सीटें हासिल कीं हैं। वहीं, AAP के हिस्से केवल 22 सीटें आई और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला।

Hindi News / Jaipur / दिल्ली चुनाव परिणाम: कांग्रेस नेता रघु शर्मा ने केजरीवाल पर निकाली भड़ास, बोले- BJP ने अपनी ‘B’ टीम को परमानेंट छुट्टी पर भेजा

ट्रेंडिंग वीडियो