बता दें कि दिल्ली चुनाव से पहले भाजपा की दिल्ली कार्यसमिति सहित राष्ट्रीय नेताओं की चिंतन बैठक सितम्बर माह में रणथम्भौर के एक होटल में हुई थी। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष सहित दिल्ली कार्यसमिति के कई दिग्गज यहां पहुंचे थे। बैठक के बाद सभी ने त्रिनेत्र गणेश के दर जाकर जीत का आशीर्वाद लिया था।
दो दिन तक चला था मंथन
दिल्ली के चुनावों को लेकर रणथम्भौर में 28 एवं 29 सितम्बर को दो दिन तक चिंतन बैठक चली थी। इस दौरान अलग-अलग ट्रेन एवं निजी वाहनों से दिल्ली के कई नेता सवाईमाधोपुर पहुंचे थे। इनमें नार्थ-दिल्ली सांसद मनोज तिवारी और राज्यसभा सदस्य विजय गोयल सहित भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनिंदर सिंह सिरसा, दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता, लोकसभा सांसद दिल्ली रामवीर सिंह बिधूड़ी, दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज, पश्चिमी दिल्ली सांसद कमलजीत सहरावत, चांदनी चौक सांसद प्रवीण खंडेलवाल, उत्तर पश्चिमी दिल्ली सांसद योगेंद्र चंदेलिया यहां भाग लेने आए थे। दो दिन तक चली इस बैठक में दिल्ली चुनावों को लेकर जीत की रणनीति बनाई गई थी। जीत के लिए गणेशजी का मिला आशीर्वाद
मंदिर के प्रधान सेवक हिमांशु गौतम ने बताया कि बैठक के बाद भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष सहित, दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा एवं कोर कमेटी के अन्य नेता गणेश जी के दर पर आए थे और पूजा-अर्चना कर विजय का आशीर्वाद लिया था। इससे पहले भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत भी जेपी नड्डा ने यहीं से की थी।