कहां-कहां बनेगी नई पंचायत समिति?
जिला परिषद से नवगठित कोटपूतली जिले को अलग किए जाने के बाद जयपुर जिले के पुनर्गठन की प्रक्रिया पूरी की गई। इस प्रक्रिया में निम्न 4 नई पंचायत समितियों का गठन प्रस्तावित है। पहली, गोविंदगढ़ पंचायत समिति से अलग होकर चौमूं पंचायत समिति, दूसरी, शाहपुरा पंचायत समिति से अलग होकर अमरसर पंचायत समिति, तीसरी, जालसू पंचायत समिति से अलग होकर रामपुरा डाबड़ी पंचायत समिति और चोथी, बस्सी-तूंगा पंचायत समिति से अलग होकर बांसखो पंचायत समिति के गठन का प्रस्ताव आया है।सबसे अधिक और सबसे कम पंचायतें कहां?
प्रस्ताव के अनुसार, पंचायत समिति गोविंदगढ़ में सबसे अधिक 59 ग्राम पंचायतें होंगी, जबकि सबसे कम झोटवाड़ा में मात्र 19 ग्राम पंचायतें प्रस्तावित की गई हैं। यह विभाजन भौगोलिक, जनसंख्या और प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया गया है ताकि प्रत्येक पंचायत स्तर पर प्रशासन की पहुंच और योजनाओं का लाभ अधिकतम लोगों तक पहुंच सके।यहां देखें पुनर्गठन प्रक्रिया का शेड्यूल
6 मई 2025: प्रारूप पर आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि7 से 13 मई: आपत्तियों का निस्तारण
14 से 20 मई: अंतिम प्रस्ताव राज्य सरकार को प्रेषित
21 मई से 4 जून: राज्य सरकार द्वारा अनुमोदन की प्रक्रिया
4 जून 2025: तक यह पुनर्गठन पूर्ण कर लिया जाएगा।