scriptभारत-पाक के बीच तनाव का जिम्मेदार ‘जिहादी जनरल’ मुनीर, पहलगाम हमले से पहले कश्मीर को बताया था PAK के गले की नस | Jihadi General Munir is responsible for the tension between India and Pakistan | Patrika News
जयपुर

भारत-पाक के बीच तनाव का जिम्मेदार ‘जिहादी जनरल’ मुनीर, पहलगाम हमले से पहले कश्मीर को बताया था PAK के गले की नस

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के जनरल आसिम मुनीर के बयान ने दोनों देशों को युद्ध के मुहाने पर खड़ा कर दिया है।

जयपुरMay 10, 2025 / 11:21 am

Lokendra Sainger

pakistan general aasim munir

पाकिस्तान जनरल आसिम मुनीर

General Asim Munir: पाकिस्तान का युद्ध उन्मादी आर्मी चीफ असीम मुनीर आग से खेल रहा हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद उसके बयान दोनों देशों को युद्ध के मुहाने पर ले आए। उसके उकसावे के बाद पहलगाम हमले को अंजाम दिया गया। जिसके बाद भारत ने हुंकार भरी है, नतीजतन, पाकिस्तान अलग-थलग और डरा नजर आ रहा है और पूरे देश में हाहाकार मचा है। जानिए मुनीर के बारे में…

‘मुल्ला जनरल’

रॉ के एक पूर्व अधिकारी ने उन्हें ‘मुल्ला जनरल’ का नाम दिया था। मुनीर का उभार जनरल जिया-उल-हक के दौर में हुआ, जिन्होंने फौज में इस्लामीकरण को बढ़ावा दिया। उस वक्त फौज में दाढ़ी रखने वाले अफसर बढ़े, कुरान की आयतों वाले बोर्ड कैंटोनमेंट में लगाए गए और अफसरों की धार्मिकता को उनके मूल्यांकन का हिस्सा बनाया गया।

कश्मीर पर दिया था उत्तेजक बयान

पहलगाम हमले के कुछ दिन पहले मुनीर ने कश्मीर को पाकिस्तान के गले की नस बताया था। कुछ दिन बाद हमला हुआ। मुनीर फरवरी 2019 के पुलवामा आतंकी हमले के दौरान आइएसआइ प्रमुख था।

विवादों से रहा नाता

राजनीतिक हस्तक्षेप: इमरान खान की पार्टी पीटीआइ को दबाने, सैन्य अदालतों में नागरिकों पर मुकदमा चलाने और खान के खिलाफ साजिश रचने का आरोप।

सैन्य अदालत: 9 मई, 2023 दंगों के बाद नागरिकों पर सैन्य अदालत ने मुकदमे दर्ज किए, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट ने असंवैधानिक ठहराया।
धमकियां: वरिष्ठ अधिकारियों और दंगाइयों के परिवारों को धमकी देने के आरोप।

यह भी पढ़ें

राजस्थान बॉर्डर पर तनाव के बीच MLA रविंद्र भाटी और उनके पिता ने लिया बड़ा निर्णय, बोले- ‘राष्ट्र सर्वोपरि’

Hindi News / Jaipur / भारत-पाक के बीच तनाव का जिम्मेदार ‘जिहादी जनरल’ मुनीर, पहलगाम हमले से पहले कश्मीर को बताया था PAK के गले की नस

ट्रेंडिंग वीडियो