एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि मूलत: झुंझुनूं के खीरोड़ हाल नारायण विहार निवासी रोबिन कुमार जाट (32) और मूलत: झुंझुनूं के सूरजगढ़ स्थित उदमपुरा निवासी रवि गोदारा (31) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महादेव बैटिंग ऐप पर 70 से अधिक ऑनलाइन गेम्स पर सट्टा खिला रहे थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपी रवि गोदारा सीआरपीएफ में पदस्थ है, लेकिन लंबे समय से अवकाश पर चल रहा है। वहीं फरार मुकेश मीणा भी आरपीएफ का जवान हो सकता है। इस संबंध में आरपीएफ से जानकारी मांगी गई है। एडीजी ने बताया कि नारायण विहार में मकान के बाहर खड़ी रेंजरोवर, डिफेंडर, वॉल्वो एवं स्कार्पियो आदि लग्जरी गाड़ियां भी जब्त की गईं।
किराए के बैंक खातों में आती सट्टे की रकम
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि उन्होंने ऑनलाइन साइट एमडी पैनल (महादेव) से ऑल नाम की पेनल आईडी ले रखी है। इस पैनल की मास्टर आईडी पार्टनर मुकेश मीणा निवासी हरमाड़ा और महेश पूनिया निवासी गांव बीपर (सीकर) के पास है। महेश पूनिया इस पैनल पर कस्टमर आईडी बनाकर ग्राहकों को देता है। महेश ही इन आईडी से किराए पर लिए बैंक खाते लगाता है। एमडी पैनल पर उनके खाते का क्यूआर कोड लगाते हैं, जिस पर खेलने वाले व्यक्ति रकम लगाते हैं। यह रकम किराए के खाते में आ जाती है। जिसे ये अपने इंटरनल खातों में ट्रांसफर कर हार-जीत होने के बाद एमडी पैनल पर विड्रोल करते हैं। आरोपी महेश पूनिया विदेश में रहकर गिरोह संचालित कर रहा है।
सट्टेबाजी की मिली थी सूचना
दिनेश एमएन ने बताया कि एजीटीएफ के एएसपी सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन एवं पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में गठित टीम के सदस्य एएसआई शंकर दयाल शर्मा व हैड कांस्टेबल कमल सिंह को सूचना मिली कि मानसरोवर थाना इलाके के नारायण विहार क्षेत्र में मकान नंबर बी 58 नारायण सागर एबीसी में कुछ युवक बड़े स्तर पर ऑनलाइन सट्टेबाजी करा रहे हैं। इस पर मानसरोवर थाना पुलिस को सूचना देकर मकान की घेराबंदी की गई और दबिश दी। कार्रवाई में पता चला कि आरोपी 20-20 तीनपत्ती आईसी, बॉलीवुड कसीनो, मिनी सुपर ओवर, गॉल, लकी 15, गोल्डन रौलेट, 32 कार्ड्स, वन कार्ड वन डे सहित 70 प्रकार के ऑनलाइन गेम पर सट्टा खिलवाते हैं।
ये किए बरामद
एजीटीएफ ने आरोपियों के पास 10 मोबाइल, 3 पासपोर्ट, यूनाईटेड अरब अमीरात के 2 रेजिडेंट कार्ड, 3 एटीएम कार्ड, डेढ़ लाख भारतीय रुपए, 10 नोट 100 यूएस डॉलर के, इंडोनेशियाई मुद्रा के 1 लाख के 8 नोट, 5 हजार के 7 नोट, 2 हजार का 1 नोट, यूनाईटेड अरब अमीरात मुद्रा के 1 हजार के 4 नोट, 100 का एक नोट, 5 के 20 नोट, 50 के 6 नोट, 10 के 26 नोट एवं 20 के 4 नोट मिले।