scriptदुकानों के बाहर दिनभर रहती कारों की भीड़, पुलिस को शक हुआ, अंदर चुपचाप पहुंची तो नजारा देखकर आंखे फट रही गई, फिर दे दना-दन शुरू | rajasthan jaipur news spa-center illegal activities police action police raid massage parlor | Patrika News
जयपुर

दुकानों के बाहर दिनभर रहती कारों की भीड़, पुलिस को शक हुआ, अंदर चुपचाप पहुंची तो नजारा देखकर आंखे फट रही गई, फिर दे दना-दन शुरू

Jaipur Police Action: दरअसल जवाहर सर्किल और आसपास के क्षेत्रों में हैलो किट्टी, वेलिना, जस्ट रिलैक्स, वाइट ऑर्किड, ऑलिव, गंगा थाई, डिलाइट, अलंतरा जैसे स्पा सेंटर चल रहे हैं।

जयपुरFeb 25, 2025 / 08:13 am

JAYANT SHARMA

Jaipur News: राजधानी जयपुर की ईस्ट पुलिस के कई थानाधिकारी और स्टाफ ने मिलकर एक साथ अपने-अपने इलाके में रेड की है और इन रेड के बाद पांच युवतियों और पांच युवकों को हिरासत में लिया है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ये रेड डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम के आदेश पर की गई। इस रेड के बाद मानों हडकंप मच गया। पूरे इलाकों में दहशत का माहौल नजर आया।
दरअसल जवाहर सर्किल और आसपास के क्षेत्रों में हैलो किट्टी, वेलिना, जस्ट रिलैक्स, वाइट ऑर्किड, ऑलिव, गंगा थाई, डिलाइट, अलंतरा जैसे स्पा सेंटर चल रहे हैं। इन स्पा पर पुलिस को शव था कि स्पा की आड में गलत कारोबार चल रहा है। पुलिस टीमों ने मिलकर इलाके में रेड की तो कई जगहों पर तो सब कुछ सही मिला लेकिन दो स्पा पर रेड के दौरान अनैतिक कामों के बारे में जानकारी मिली।
पुलिस ने इन दोनों स्पा से पांच युवक और पांच युवतियों को हिरासत में लिया। वे स्पा की आड़ में अय्याशी कर रहे थे। एक्शन देर रात लिया गया। जबकि स्पा सेंटर्स के बंद होने का समय हो चुका था। उसके बाद भी स्पा खुले थे। अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उन पर पीटा एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किए जा रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / दुकानों के बाहर दिनभर रहती कारों की भीड़, पुलिस को शक हुआ, अंदर चुपचाप पहुंची तो नजारा देखकर आंखे फट रही गई, फिर दे दना-दन शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो