scriptPatrika Book Fair: अभिभावकों को मैसेज…बच्चों की सहायता करें, संघर्ष भी करने दें- IAS डॉ. समित शर्मा | Patrika Book Fair IAS Dr. Samit Sharma message to parents | Patrika News
जयपुर

Patrika Book Fair: अभिभावकों को मैसेज…बच्चों की सहायता करें, संघर्ष भी करने दें- IAS डॉ. समित शर्मा

Patrika Book Fair 2025: बच्चों को यह बताना होगा कि माता-पिता हमेशा उनके साथ नही होंगे, इसलिए अभिभावक बच्चों को जीवन कौशल सिखाएं।

जयपुरFeb 24, 2025 / 09:07 am

Alfiya Khan

जयपुर। अभिभावकों को एक मैसेज देना चाहता हूं। वे बच्चों की सहायता करें लेकिन उन्हें संघर्ष करने दें। बच्चों को यह बताना होगा कि माता-पिता हमेशा उनके साथ नही होंगे। इसलिए अभिभावक बच्चों को जीवन कौशल सिखाएं।

संबंधित खबरें

पत्रिका बुक फेयर के पर्सनैलिटी डवलपमेंट सेशन में यह बात आइएएस डॉ. समित शर्मा ने कही। शर्मा ने कहा कि माता-पिता कुम्हार की तरह हैं। जैसे कुम्हार के हाथों में मिट्टी होती है वह उस मिट्टी को कोई भी रूप दे देता है, वैसे ही माता-पिता के हाथों में बच्चे का भविष्य होता है जिसका वे निर्माण कर सकते हैं। ऐसे में यह हमें तय करना है कि हमें बच्चों को क्या बनाना है।

असंतुष्ट व्यक्ति कभी खुश नही हो सकता

उन्होंने कहा कि असंतुष्ट व्यक्ति कभी खुश नहीं हो सकता। इसलिए आपके पास जो है उसी में खुश रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं जिसने विफलता नहीं देखी। विफलता लाइफ का हिस्सा है इसलिए तनाव को नहीं पाले।

Hindi News / Jaipur / Patrika Book Fair: अभिभावकों को मैसेज…बच्चों की सहायता करें, संघर्ष भी करने दें- IAS डॉ. समित शर्मा

ट्रेंडिंग वीडियो