PHED: अपार्टमेंट में 35 अवैध जल कनेक्शनों से दूसरों के हक के पानी पर डाका, पकड़ा तो गिड़गिड़ाने लगे लोग
जयपुर शहर में जलदाय विभाग ने अवैध जल कनेक्शनों से पानी ले रहे लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अवैध कनेक्शनों को काटने और संबंधित लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराने की कार्रवाई तेज की गई है।
जयपुर शहर में जलदाय विभाग ने शहर में अवैध जल कनेक्शनों से मुफ्त में दूसरों के हक का पानी ले रहे लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बीते एक महीने से चलाए जा रहे अभियान में बड़ी संख्या में अवैध जल कनेक्शन काटे गए हैं। जलदाय मंत्री ने बीते दिनों बैठक में अवैध जल कनेक्शन काटने के निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिए थे।
बीते दिनों जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने बैठक में जलदाय अधिकारियों को अवैध जल कनेक्शन काटने और संबंधित उपभोक्ताओं से जुर्माना राशि वसलूने व पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। उच्च स्तरीय निर्देश मिलने के बाद जयपुर शहर के दोनों अधीक्षण अभियंता कार्यालय क्षेत्रों में विभाग ने की ओर से अभियान चलाकर अवैध जल कनेक्शनों को मौके पर ही काटने के कार्रवाई शुरू की।
मौके की तस्दीक के लिए वीडियो और फोटोग्राफी
मुख्य अभियंता मुख्यालय मनीष बेनीवाल ने सर्कल अधिकारियों को मौके पर कार्रवाई के दौरान वीडियो बनाने और फोटो आलाधिकारियों को भेजने के निर्देश भी दिए। जिससे मौके पर मिलीभगत से हो रहे अवैध जल कनेक्शनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके।
अपार्टमेंट में पकड़े 35 अवैध जल कनेक्शन
अधीक्षण अभियंता दक्षिण अनिल शर्मा ने बताया कि जलदाय मंत्री अवैध कनेक्शनों की पहचान कर उन्हें काटने के निर्देश उपखंड अधिकारियों को दिए। मालवीय नगर अधिशासी अभियंता भावना मीणा, सहायक अभियंता अंबिका पालावत ने बुधवार को इंदिरा गांधी नगर के सेक्टर-10 स्थित धवलगिरी अपार्टमेंट में जल कनेक्शन की जांच की। जांच में जलदाय विभाग की लाइन से अपार्टमेंट में लिए गए 35 अवैध कनेक्शन मिले। पकड़े जाने पर अपार्टमेंट के लोग गिड़गिड़ाने लगे और कनेक्शन नियमित कराने का हवाला दिया। जिस पर विभाग ने लोगों को नोटिस देकर तीन दिन में नियमित कनेक्शन के लिए आवेदन करने को कहा गया है। नोटिस की मियाद खत्म होने पर तीन दिन बाद सभी कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
Hindi News / Jaipur / PHED: अपार्टमेंट में 35 अवैध जल कनेक्शनों से दूसरों के हक के पानी पर डाका, पकड़ा तो गिड़गिड़ाने लगे लोग