वहीं पाली जिला कलेक्टर कार्यालय की मेल आईडी पर एक संदिग्ध मेल आया जिसमें धमकी दी गई थी कि परिसर को बम से उड़ा दिया जाएगा। मेल मिलते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए कलेक्ट्रेट को खाली कराया और जोधपुर से बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड को बुलाया गया।
भीलवाड़ा में भी ऐसी ही स्थिति बनी जब कलेक्टर कार्यालय को मेल के जरिए धमकी दी गई। प्रशासन ने तुरंत कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करवाया और अजमेर से बम निरोधक दस्ता रवाना किया गया। वहां भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और आमजन का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।
तीनों जिलों में साइबर सेल धमकी भरे मेल की जांच में जुट गई है। अभी तक मेल भेजने वाले की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस सभी कोणों से मामले की छानबीन कर रही है। इससे पहले भी विभिन्न जिलों में ऐसी अफवाहें सामने आ चुकी हैं, लेकिन इस बार मामला गंभीरता से लिया जा रहा है।