scriptहनुमान जयंती पर जानिए राजस्थान के 10 सबसे चमत्कारी हनुमान मंदिर, जहां भक्ति से मिटती हैं सारी बाधाएं | rajasthan-ke-top-10-hanuman-mandir-hanuman-jayanti-special | Patrika News
जयपुर

हनुमान जयंती पर जानिए राजस्थान के 10 सबसे चमत्कारी हनुमान मंदिर, जहां भक्ति से मिटती हैं सारी बाधाएं

Famous Balaji temples in Rajasthan: यहां जानिए राजस्थान के 10 सबसे खास हनुमान मंदिरों के बारे में:

जयपुरApr 11, 2025 / 03:27 pm

JAYANT SHARMA

हनुमान जयंती का पर्व पूरे देश में आस्था और ऊर्जा के साथ मनाया जाता है। राजस्थान में कई ऐसे हनुमान मंदिर हैं जो अपनी चमत्कारी शक्तियों और विशेषताओं के कारण भक्तों के बीच बेहद प्रसिद्ध हैं। यहां जानिए राजस्थान के 10 सबसे खास हनुमान मंदिरों के बारे में:

1. सालासर बालाजी (चूरू)


यहां मूंछ और दाढ़ी वाले हनुमान जी की दुर्लभ मूर्ति है। भक्त नारियल चढ़ाकर अपनी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।

2. मेहंदीपुर बालाजी (दौसा)

mehandipur balaji

भूत-प्रेत बाधा और तंत्र दोष से मुक्ति पाने के लिए यह मंदिर पूरे भारत में प्रसिद्ध है।

3. मोती डूंगरी बालाजी (जयपुर)


जयपुर शहर के बीचों-बीच स्थित यह मंदिर हर मंगलवार हजारों श्रद्धालुओं से गुलजार रहता है।

4. बग्गड़ बालाजी (सीकर)


सिंहासन पर विराजमान राजसी रूप में बालाजी, मानसिक शांति के लिए प्रसिद्ध।

5. कनकधारा बालाजी (भीलवाड़ा)

पहाड़ी पर बसे इस मंदिर से पूरा शहर दिखता है। यहां आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव होता है।

6. काले हनुमान जी (जयपुर वॉल सिटी)

बुरी नजर से बच्चों की रक्षा के लिए खास पूजा होती है और कलावे बांटे जाते हैं।

7. पांडुपोल बालाजी (अलवर)


महाभारत काल से जुड़ा मंदिर, जहां भीम का अहंकार बालाजी ने तोड़ा था।

8. खोले के बालाजी (जयपुर)


300 साल पुरानी मूर्ति चट्टान से उकेरी गई थी, अब विशाल मंदिर का रूप ले चुकी है।

9 वीर हनुमान, सामोद (जयपुर)

samod hanuman ji

करीब 600 साल पुराना मंदिर, 1100 सीढ़ियां चढ़कर मिलते हैं चमत्कारी दर्शन।

10. पूर्वमुखी बालाजी, सांगानेर गेट (जयपुर)

13 मई 2008 को हुए बम धमाकों के बाद यह मंदिर चर्चा में आया। हाल ही में पीएम मोदी ने यहां गदा भेंट की। इन मंदिरों की मान्यता सिर्फ धार्मिक नहीं बल्कि चमत्कारी अनुभवों से भी जुड़ी हुई है। अगर आप भक्ति और शांति की तलाश में हैं, तो इन स्थानों की यात्रा अवश्य करें।

Hindi News / Jaipur / हनुमान जयंती पर जानिए राजस्थान के 10 सबसे चमत्कारी हनुमान मंदिर, जहां भक्ति से मिटती हैं सारी बाधाएं

ट्रेंडिंग वीडियो