स्थाई रूप से 7 जोड़ी ट्रेनों में बढ़ाए कोच
-उदयपुर सिटी- खजुराहो में 1 मार्च से 1 साधारण श्रेणी कोच-गांधीधाम में 1 मार्च से 1 सैकंड एसी, 1 स्लीपर कोच
-बाड़मेर – ऋषिकेश में 1 मार्च से 1 स्लीपर कोच
-ऋषिकेश- श्रीगंगानगर में 2 मार्च से 1 स्लीपर कोच
-बीकानेर- दिल्ली सराय में 1 मार्च से 2 स्लीपर कोच
-दिल्ली सराय-सीकर में 5 मार्च से 1 थर्ड एसी, 2 स्लीपर कोच
-दिल्ली सराय- जोधपुर में 5 मार्च से 1 थर्ड एसी, 2 स्लीपर कोच
महाकुंभ मेला के चलते परिचालनिक कारणों से ट्रेनें रद्द
-12307 हावड़ा-जोधपुर 25 और 26 फरवरी को रद्द-12308 जोधपुर-हावड़ा 24 और 25 फरवरी को रद्द
-22307 हावड़ा- बीकानेर 24 फरवरी को रद्द
-22308 बीकानेर-हावड़ा 22, 23 और 26 फरवरी को रद्द
-12324 बाड़मेर-हावड़ा 26 फरवरी को रद्द
-12323 हावड़ा- बाड़मेर 28 फरवरी को रद्द
-12495 बीकानेर- कोलकाता 27 फरवरी को रद्द
-12496 कोलकाता- बीकानेर 28 फरवरी को रद्द
-15633 बीकानेर-गुवाहाटी 26 फरवरी को बदले मार्ग कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय होकर चलेगी।