Train News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 13 ट्रेनों का चेंज हो गया है रूट, जानिए अब किन स्टेशनों पर रुकेंगी
15013 जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस 23-24 फरवरी को जैसलमेर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग फलोदी-बीकानेर-मेड़ता रोड-फुलेरा के रास्ते चलेगी। बीकानेर, नागौर व डेगाना स्टेशनों पर भी ठहराव करेगी।
जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लेने के कारण 13 ट्रेनों को एक-दो ट्रिप के लिए परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा। जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेनें फुलेरा-डेगाना-मेड़ता के रास्ते संचालित की जाएंगी।
ट्रेनें जो चलेंगी बदले मार्ग से
- * 15013 जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस 23-24 फरवरी को जैसलमेर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग फलोदी-बीकानेर-मेड़ता रोड-फुलेरा के रास्ते चलेगी। बीकानेर, नागौर व डेगाना स्टेशनों पर भी ठहराव करेगी।
- * 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस रानीखेत एक्सप्रेस 22-23 फरवरी को काठगोदाम से रवाना होकर फुलेरा-मेड़ता रोड-बीकानेर-फलोदी होकर चलेगी। परिवर्तित मार्ग में डेगाना,नागौर और बीकानेर स्टेशनों पर ठहरेगी।
- * 16312 कोचुवेल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 22 फरवरी को कोचुवेल्ली से रवाना होकर मारवाड़ जंक्शन-फुलेरा-मेड़ता रोड बायपास होकर चलेगी। फुलेरा, डेगाना व मेड़ता रोड बायपास स्टेशनों पर ठहराव होगा।
- * 20475 लालगढ़-मिरज सुपरफास्ट 24 फरवरी को लालगढ़ से चलकर बीकानेर-मेड़ता बायपास-फुलेरा-मारवाड़ जंक्शन होकर चलेगी। परिवर्तित मार्ग में मेड़ता बायपास, डेगाना-फुलेरा व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
- * 22473 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट 24 फरवरी को बीकानेर से प्रस्थान कर मेड़ता बायपास-फुलेरा-मारवाड़ जंक्शन होकर चलेगी। मार्ग में मेड़ता बायपास, डेगाना, फुलेरा व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
- * 16588 बीकानेर यशवंतपुर एक्सप्रेस 23 फरवरी को बीकानेर-मेड़ता बाईपास-फुलेरा-मारवाड़ जंक्शन के रास्ते संचालित होगी। मार्ग में मेड़ता बाईपास, डेगाना, फुलेरा व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
- * 22738 हिसार-सिकंदराबाद सुपरफास्ट 23 फरवरी को हिसार से चलकर रतनगढ़-डेगाना-फुलेरा-मारवाड़ जंक्शन के रास्ते संचालित होगी। मार्ग में लाडनूं, डेगाना, फुलेरा व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
- * 19223 गांधीनगर केपिटल-जमूतवी एक्सप्रेस 23-24 फरवरी को मारवाड़ जंक्शन-फुलेरा-मेड़ता बायपास-बीकानेर होकर चलेगी। यह अजमेर, फुलेरा, डेगाना व मेड़ता बायपास स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
- * 19224 जमूतवी-गांधीनगर केपिटल एक्सप्रेस 22-23 फरवरी को बीकानेर-मेड़ता बायपास-फुलेरा-मारवाड़ जंक्शन के रास्ते चलेगी। मेड़ता बायपास, डेगाना, फुलेरा व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
- * 14707 लालगढ़-दादर रणकपुर एक्सप्रेस 23-24 फरवरी को बीकानेर-मेड़ता बायपास-फुलेरा-मारवाड़ जंक्शन के रास्ते चलेगी। मार्ग में मेड़ता बायपास, डेगाना, फुलेरा और अजमेर स्टेशनों पर रुकेगी।
- * 14708 दादर-लालगढ़ रणकपुर एक्सप्रेस 22-23 फरवरी को मारवाड़ जंक्शन-फुलेरा-मेड़ता बायपास-बीकानेर होकर संचालित होगी। अजमेर, फुलेरा, डेगाना व मेड़ता बायपास पर ठहरेगी
- * 14087 दिल्ली-जैसलमेर रूणिचा एक्सप्रेस 24 फरवरी को मेड़ता बायपास-बीकानेर-फलोदी के रास्ते चलेगी। मेड़ता बायपास, नागौर, बीकानेर में ठहराव करेगी।
- * 14088 जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस 24 फरवरी को फलोदी-बीकानेर-मेड़ता बायपास के रास्ते चलेगी।
Hindi News / Jodhpur / Train News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 13 ट्रेनों का चेंज हो गया है रूट, जानिए अब किन स्टेशनों पर रुकेंगी