SI Exam 2021 Update : 200 से अधिक थानेदार रडार पर, 50 गिरफ्तार, 45 बर्खास्त, कई वांटेड फरार, जोगाराम पटेल ने कही बड़ी बात
SI Exam 2021 Update : एसआइ भर्ती 2021 प्रकरण पर नया अपडेट। मंत्रिमंडलीय समिति की मंगलवार को हुई बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि भर्ती परीक्षा रद्द होगी या नहीं, यह समीक्षा के बाद ही तय होगा। हमारा काम समीक्षा कर रिपोर्ट देना है, उस पर फैसला सरकार लेगी। पढ़ें पूरी ग्राउंड रिपोर्ट।
मुकेश शर्मा SI Exam 2021 Update : राजस्थान में पेपर लीक मामलों में सरकार की सख्ती के वादे की पालना में एसआइ भर्ती 2021 परीक्षा को लेकर विशेष कार्य बल (एसओजी) ने अब तक 50 उप निरीक्षकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 45 को बर्खास्त कर दिया। इसके अलावा 200 से अधिक थानेदार अभी जांच के दायरे में हैं। हरियाणा की एक गैंग पर इस पेपर लीक का मुख्य आरोप है, लेकिन गैंग के प्रमुख सदस्य, जिनमें यूनिक भांभू और सुरेश ढाका शामिल हैं, अभी भी फरार हैं। एसओजी के अनुसार, इनके पकड़े जाने पर ही स्पष्ट होगा कि कितने अभ्यर्थी लीक हुए पेपर से थानेदार बने।
एसआइ भर्ती प्रकरण को लेकर मंत्रिमंडलीय समिति की मंगलवार को बैठक हुई। बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि भर्ती परीक्षा रद्द होगी या नहीं, यह समीक्षा के बाद ही तय होगा। हमारा काम समीक्षा कर रिपोर्ट देना है, उस पर फैसला सरकार लेगी। पटेल ने कहा कि समिति के रिपोर्ट सौंपने के बाद जांच एजेंसियां कुछ और तथ्य सामने लाई। बैठक में इन तथ्यों के साथ ही विधि विभाग की ओर से रखे कानूनी पहलुओं पर विचार किया। संभवतया अब बैठक की आवश्यकता नहीं रहेगी।
फरार आरोपी पकड़े जाएं तो हो खुलासा
पत्रिका द्वारा जुटाई गई जानकारी में गिरफ्तार 50 एसआइ में कई टॉपर हैं, जिन्होंने पेपर लीक और डमी अभ्यर्थियों के जरिए चयन हासिल किया। एसओजी के अनुसार फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आएगी।