scriptSI Exam 2021 Update : 200 से अधिक थानेदार रडार पर, 50 गिरफ्तार, 45 बर्खास्त, कई वांटेड फरार, जोगाराम पटेल ने कही बड़ी बात | Rajasthan SI Exam 2021 Update 200 SHO on Radar 50 Arrested 45 Dismissed Many Wanted Absconding Jogaram Patel said something big | Patrika News
जयपुर

SI Exam 2021 Update : 200 से अधिक थानेदार रडार पर, 50 गिरफ्तार, 45 बर्खास्त, कई वांटेड फरार, जोगाराम पटेल ने कही बड़ी बात

SI Exam 2021 Update : एसआइ भर्ती 2021 प्रकरण पर नया अपडेट। मंत्रिमंडलीय समिति की मंगलवार को हुई बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि भर्ती परीक्षा रद्द होगी या नहीं, यह समीक्षा के बाद ही तय होगा। हमारा काम समीक्षा कर रिपोर्ट देना है, उस पर फैसला सरकार लेगी। पढ़ें पूरी ग्राउंड रिपोर्ट।

जयपुरMay 21, 2025 / 06:56 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan SI Exam 2021 Update 200 SHO on Radar 50 Arrested 45 Dismissed Many Wanted Absconding Jogaram Patel said something big

पत्रिका फोटो

मुकेश शर्मा
SI Exam 2021 Update :
राजस्थान में पेपर लीक मामलों में सरकार की सख्ती के वादे की पालना में एसआइ भर्ती 2021 परीक्षा को लेकर विशेष कार्य बल (एसओजी) ने अब तक 50 उप निरीक्षकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 45 को बर्खास्त कर दिया। इसके अलावा 200 से अधिक थानेदार अभी जांच के दायरे में हैं। हरियाणा की एक गैंग पर इस पेपर लीक का मुख्य आरोप है, लेकिन गैंग के प्रमुख सदस्य, जिनमें यूनिक भांभू और सुरेश ढाका शामिल हैं, अभी भी फरार हैं। एसओजी के अनुसार, इनके पकड़े जाने पर ही स्पष्ट होगा कि कितने अभ्यर्थी लीक हुए पेपर से थानेदार बने।

मंत्रियों ने किया मंथन

एसआइ भर्ती प्रकरण को लेकर मंत्रिमंडलीय समिति की मंगलवार को बैठक हुई। बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि भर्ती परीक्षा रद्द होगी या नहीं, यह समीक्षा के बाद ही तय होगा। हमारा काम समीक्षा कर रिपोर्ट देना है, उस पर फैसला सरकार लेगी। पटेल ने कहा कि समिति के रिपोर्ट सौंपने के बाद जांच एजेंसियां कुछ और तथ्य सामने लाई। बैठक में इन तथ्यों के साथ ही विधि विभाग की ओर से रखे कानूनी पहलुओं पर विचार किया। संभवतया अब बैठक की आवश्यकता नहीं रहेगी।

फरार आरोपी पकड़े जाएं तो हो खुलासा

पत्रिका द्वारा जुटाई गई जानकारी में गिरफ्तार 50 एसआइ में कई टॉपर हैं, जिन्होंने पेपर लीक और डमी अभ्यर्थियों के जरिए चयन हासिल किया। एसओजी के अनुसार फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आएगी।
यह भी पढ़ें

हनुमान बेनीवाल का एलान, जब तक SI भर्ती परीक्षा रद्द नहीं होगी तब तक जारी रहेगा आंदोलन

इन थानेदारों को भी किया गिरफ्तार

मेरिट 87 भागीरथ बिश्नोई, 88 नीरज कुमार यादव, 92 विजेन्द्र कुमार जाट, 99 दिनेश कुमार बिश्नोई, 100 मनीष बेनीवाल, 114 रेनु कुमारी चौहान, 119 दिनेश कुमार सारण, 123 एकता सिंह, 132 प्रियंका कुमारी बिश्नोई, 135 गोपीराम बिश्नोई, इसी प्रकार गिरफ्तार आरोपियों में 199 श्रवण कुमार बिश्नोई, 298 भगवती बिश्नोई, 372 चंचल कुमारी बिश्नोई, 385 रोहिताश्व कुमार जाट, 411 मंजू बिश्नोई, 506 अंकिता गोदारा, 542 राजेश्वरी बिश्नोई, 610 चेतन सिंह मीणा, 696 मनीष सियाग, 779 विरेन्द्र मीणा, 1092 नारंगी कुमारी बिश्नोई, 1105 रामखिलाड़ी मीणा, 1139 इंदुबाला बिश्नोई, 1263 विक्रमजीत बिश्नोई, 1357 प्रभा बिश्नोई, 1655 हरखू जाट, 1708 श्रवण कुमार गोदारा, 2188 मदनलाल बिश्नोई, 2207 श्याम प्रताप सिंह बिश्नोई, 2908 समेता कुमारी बिश्नोई है।

Hindi News / Jaipur / SI Exam 2021 Update : 200 से अधिक थानेदार रडार पर, 50 गिरफ्तार, 45 बर्खास्त, कई वांटेड फरार, जोगाराम पटेल ने कही बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो