वर्ष 2024-25 के लिए गत वर्ष सितंबर से यात्रा शुरू हुई थी। बीते वित्तीय वर्ष की बजट घोषणा का लक्ष्य अब तक विभाग पूरा नहीं कर सका है। देवस्थान विभाग के अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन से प्रदेश के अलग-अलग जिलों से वरिष्ठजनों को तीर्थ यात्रा कराई जा रही है।
रेल मार्ग से करीब 83 फीसदी श्रद्धालुओं को यात्रा कराई जा चुकी है। इनमें सबसे अधिक श्रद्धालुओं को अयोध्या ले जाया गया है। गौरतलब है कि वर्ष 2024-2025 में 30 हजार बुजुर्गों को रेल मार्ग से विभिन्न तीर्थों और छह हजार को हवाई जहाज से पशुपतिनाथ मंदिर की यात्रा करवाई जानी थी।
समय पर पूरा होगा हवाईयात्रा का लक्ष्य
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत समय से बुजुर्गों को यात्रा करवाने का लक्ष्य रखा है ताकि योजना का पूरा लाभ मिल सके। हवाईयात्रा का लक्ष्य समय से पूरा किया जाएगा।
-वासुदेव मालावत, आयुक्त, देवस्थान विभाग