रात में भी गर्मी का असर
मौसम विज्ञानियों के अनुसार विक्षोभ की सक्रियता बढ़ने पर आगामी दिनों में कई शहरों में बादलों की आवाजाही शुरू होने पर दिन के अलावा रात के तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। ऐसे में अब दिन के अलावा रात में भी मौसम में गर्माहट बढ़ने का पूर्वानुमान है। जयपुर समेत कई शहरों में बीती रात पारा दो तीन डिग्री तक उछलने से मौसम में गर्माहट महसूस हुई।
बीती रात का तापमान प्रदेश के अधिकांश शहरों में दिन और रात के तापमान में पारा सामान्य से 2—5 डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा रहने पर मौसम में गर्माहट बढ़ने लगी है। हालांकि कुछ शहरों में सुबह शाम में गुलाबी ठंडक भी महसूस हो रही है। बीती रात अजमेर 17.1, अलवर 10.2, बाड़मेर 18.4, बीकानेर 15.6, चित्तौड़गढ़ 15.2, चूरू 19.8, जयपुर 18.7,जैसलमेर 17.8, जोधपुर 17.0, कोटा 17.4,माउंटआबू 10.8, फलोदी 19.8, पिलानी 17.6, सीकर 17.2, श्रीगंगानगर 17.1 और उदयपुर में 14.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।