scriptRajasthan Weather: फाल्गुन में झुलसाने वाली गर्मी की दस्तक, 3 संभागों में बौछारों का अलर्ट | Rajasthan Weather: Scorching heat knocks in Falgun, shower alert in 3 divisions | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather: फाल्गुन में झुलसाने वाली गर्मी की दस्तक, 3 संभागों में बौछारों का अलर्ट

दिन के अलावा अब रात में भी मौसम करवट लेने लगा है, पारे में उछाल से गर्मी तीखे तेवर दिखाने लगी है, IMD ने तीन संभागों में आज और कल हल्की बूंदाबांदी का जताया अनुमान

जयपुरFeb 26, 2025 / 10:51 am

anand yadav

Churu Weather Report
जयपुर। प्रदेश के उत्तर पश्चिमी इलाकों में सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम करवट लेने लगा है। पश्चिमी मैदानी इलाकों में दिन में झुलसाने वाली गर्मी का अहसास होने लगा है तो दूसरी तरफ मौसम विभाग ने आज और कल शेखावाटी अंचल व जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की बौछारें गिरने की संभावना जताई है। हालांकि प्रदेश के ज्यादातर शहरों में आगामी दिनों में पारे में दो तीन डिग्री तक और बढ़ोतरी होने की आशंका है।
रात में भी गर्मी का असर
मौसम विज्ञानियों के अनुसार विक्षोभ की सक्रियता बढ़ने पर आगामी दिनों में कई शहरों में बादलों की आवाजाही शुरू होने पर दिन के अलावा रात के तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। ऐसे में अब दिन के अलावा रात में भी मौसम में गर्माहट बढ़ने का पूर्वानुमान है। जयपुर समेत कई शहरों में बीती रात पारा दो तीन डिग्री तक उछलने से मौसम में गर्माहट महसूस हुई।
बीती रात का तापमान

प्रदेश के अधिकांश शहरों में दिन और रात के तापमान में पारा सामान्य से 2—5 डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा रहने पर मौसम में गर्माहट बढ़ने लगी है। हालांकि कुछ शहरों में सुबह शाम में गुलाबी ठंडक भी महसूस हो रही है। बीती रात अजमेर 17.1, अलवर 10.2, बाड़मेर 18.4, बीकानेर 15.6, चित्तौड़गढ़ 15.2, चूरू 19.8, जयपुर 18.7,जैसलमेर 17.8, जोधपुर 17.0, कोटा 17.4,माउंटआबू 10.8, फलोदी 19.8, पिलानी 17.6, सीकर 17.2, श्रीगंगानगर 17.1 और उदयपुर में 14.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: फाल्गुन में झुलसाने वाली गर्मी की दस्तक, 3 संभागों में बौछारों का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो