scriptRPSC: वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) भर्ती में दो विषयों में की पदों की वृद्धि, आदेश जारी | RPSC: Increase in posts in two subjects in Senior Teacher (Sanskrit Education Department) recruitment, order issued | Patrika News
जयपुर

RPSC: वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) भर्ती में दो विषयों में की पदों की वृद्धि, आदेश जारी

Senior Teacher Vacancy: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) भर्ती, 2024 के अन्तर्गत गणित व विज्ञान विषय के पदों के लिए नवीन वर्गवार वर्गीकरण के संबंध में शुद्धि पत्र जारी किया गया है।

जयपुरApr 26, 2025 / 10:31 am

rajesh dixit

RPSC Recruitment 2025

RPSC Recruitment 2025

Sanskrit Education Department: जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) भर्ती, 2024 के अन्तर्गत गणित व विज्ञान विषय के पदों के लिए नवीन वर्गवार वर्गीकरण के संबंध में शुद्धि पत्र जारी किया गया है। विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

संबंधित खबरें

आयोग सचिव ने बताया कि संस्कृत शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक (विभिन्न 06 विषय) के कुल 347 पदों के लिए विज्ञापन संख्या 14/2023-24 दिनांक 31 जनवरी 2024 एवं शुद्धि पत्र संख्या 8/2023-24 दिनांक 12 फरवरी 2024 जारी किया गया था।
यह भी पढ़ें

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती, अब भी एक अंतिम मौका, 26 अप्रेल तक सुधार लें आवेदन की गलतियां

इस विज्ञापन में वरिष्ठ अध्यापक-गणित के कुल 68 एवं विज्ञान के कुल 47 पद विज्ञापित किए गए थे। गणित में 22 एवं विज्ञान विषय के लिए 15 पदों की वृद्धि किए जाने के फलस्वरूप संबंधित विभाग से प्राप्त संशोधित अर्थना के अनुसार गणित विषय के कुल 90 एवं विज्ञान विषय के कुल 62 पदों के नवीन वर्गवार वर्गीकरण के लिए शुद्धि पत्र संख्या 02/2025-26 आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। शेष सभी विषयों के पदों का वर्गवार वर्गीकरण यथावत् (पूर्ववत) रहेगा।

Hindi News / Jaipur / RPSC: वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) भर्ती में दो विषयों में की पदों की वृद्धि, आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो