scriptRTE Admission : चूक मत जाना, आरटीई में आवेदन की आज लास्ट डेट, 9 अप्रेल को खुलेगा किस्मत का ताला | RTE Admission: miss it, today is the last date to apply for RTE, lottery will be out on 9th April | Patrika News
जयपुर

RTE Admission : चूक मत जाना, आरटीई में आवेदन की आज लास्ट डेट, 9 अप्रेल को खुलेगा किस्मत का ताला

Free School Admission : आरटीई में दाखिले का आखिरी मौका, कहीं आप चूक तो नहीं गए? 9 अप्रैल को खुलेगा किस्मत का ताला, लॉटरी से तय होगा भविष्य

जयपुरApr 07, 2025 / 10:15 am

rajesh dixit

जयपुर। शिक्षा के अधिकार (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश का आज अंतिम मौका है। प्रवेश प्रक्रिया गत 25 मार्च से चल रही है। अब तक करीब 1.60 लाख से अधिक आवेदन जमा हो चुके हैं। अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की जा रही है। लेकिन इस संबंध में अब तक कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं।

9 अप्रेल को निकलेंगी लॉटरी

इस योजना के तहत पीपी 3 प्लस (3 से 4 वर्ष) और पहली कक्षा (6 से 7 वर्ष) में बच्चों का प्रवेश होगा। आवेदन प्रक्रिया के बाद 9 अप्रेल को लॉटरी निकाली जाएगी, जिससे चयनित विद्यार्थियों के नाम तय होंगे। इसके बाद अभिभावक 9 से 15 अप्रेल तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे।

कैसे करें आवेदन?

आरटीई एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। आवेदन की प्रक्रिया सरल और निशुल्क है, लेकिन समय सीमा का ध्यान रखना आवश्यक है। वे अभिभावक जो अपने बच्चों को इस योजना के तहत दाखिला दिलाना चाहते हैं, उन्हें जल्द से जल्द आवेदन करना चाहिए, ताकि वे इस अवसर से वंचित न रह जाएं।

21 अप्रेल तक होगी आवेदन पत्रों की जांच

आवेदन पीपी 3 प्लस और पहली कक्षा के लिए होंगे। पीपी 3 प्लस में 3 से 4 साल और पहली कक्षा में 6 से 7 साल के बच्चे का प्रवेश हो सकेगा। ऑनलाइन लॉटरी 9 अप्रेल को निकाली जाएगी। इसके बाद 9 से 15 अप्रेल तक अभिभावक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे। स्कूल द्वारा 21 अप्रेल तक आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी।

जरूरी दस्तावेज क्या हैं, जानें

आरटीई एडमिशन के लिए आवेदक को राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए। परिवार की सालाना इनकम 2.5 लाख रुपए से कम होना चाहिए। साथ ही प्रवेश के लिए आय प्रमाण-पत्र, बच्चे का आयु प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, बीपीएल कार्ड, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज का फोटो होना अनिवार्य है। इस साल भी ऑटो रिपोर्टिंग का सिस्टम लागू होगा।

Hindi News / Jaipur / RTE Admission : चूक मत जाना, आरटीई में आवेदन की आज लास्ट डेट, 9 अप्रेल को खुलेगा किस्मत का ताला

ट्रेंडिंग वीडियो