scriptRed Alert: राजस्थान के 14 शहरों में हीटवेव का रेड अलर्ट, भीषण गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर | Severe Heatwave red alert in 7 cities of Rajasthan, third degree torture of extreme heat | Patrika News
जयपुर

Red Alert: राजस्थान के 14 शहरों में हीटवेव का रेड अलर्ट, भीषण गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर

राजस्थान के 14 शहरों में मंगलवार को भी भीषण हीटवेव चलने की आशंका को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो अगले 3 से 4 दिन और हीटवेव से राहत मिलने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है।

जयपुरMay 20, 2025 / 02:44 pm

anand yadav

राजस्थान के 7 शहरों में मंगलवार को रेड अलर्ट जारी

राजस्थान के 7 शहरों में मंगलवार को रेड अलर्ट जारी

Weather News: राजस्थान में झुलसाने वाली लू का असर बरकरार है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो अगले 3 से 4 दिन और हीटवेव से राहत मिलने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है। राज्य के 14 शहरों में मंगलवार को भी भीषण हीटवेव चलने की आशंका को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। माना जा रहा है कि कुछ शहरों में मंगलवार को अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होने की आशंका है। मंगलवार को राज्य के कुछ शहरों में धूलभरी हवाएं चलने और कहीं कहीं छिटपुट बौछारें भी गिरने की संभावना है।

सात शहरों में रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने सोमवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत 9 शहरों में भीषण गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया था। वहीं मंगलवार को 14 शहरों में रेड अलर्ट जारी कर दिन में भीषण लू चलने और ​अधिकतम तापमान 44 से 47 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होने की आशंका जताई है।
राजस्थान के 14 शहरों में मंगलवार को हीटवेव का रेड अलर्ट

इन शहरों में रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने श्रीगंगानगर में मंगलवार से लेकर 23 मई तक हीटवेव चलने और अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होने की आशंका जताई है। बीकानेर में 26 मई तक हीटवेव चलने व दिन में पारा 46 डिग्री तक रहने की चेतावनी दी गई है। चूरू में 24 मई तक हीटवेव चलने और तापमान 45 डिग्री तक पारा रहने का अलर्ट जारी हुआ है।
कोटा में मंगलवार को हीटवेव चलने व पारा 44 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका है। जोधपुर में 22 से 25 मई तक हीटवेव चलने और दिन में पारा 44 डिग्री तक दर्ज होने की आशंका है। उदयपुर में भीषण गर्मी से 25 मई तक आंशिक राहत मिलने और अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक रहने की संभावना है।
श्रीगंगानगर जिले में मौसम का पूर्वानुमान

जयपुर में अगले 3 दिन हीटवेव, फिर राहत

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी जयपुर में अगले 3 दिन और भीषण गर्मी का दौर जारी रहने की आशंका है। इस दौरान अधिकतम तापमान 43-44 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है। 23 मई से जयपुर में मौसम में लोकल सिस्टम एक्टिव होने की संभावना है जिसके चलते शहर में बादल छाए रहने और धूलभरी हवाएं चलने व कहीं कहीं हल्की बौछारें गिरने पर गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। मौसम में संभावित बदलाव से अधिकतम तापमान में भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने के आसार हैं।
राजस्थान के प्रमुख शहरों में मंगलवार सुबह 11.30 बजे का तापमान

प्रमुख शहरों में बीती रात तापमान

राजस्थान के प्रमुख शहरों में बीती रात पारे में आंशिक बढ़ोतरी दर्ज हुई। हालांकि श्रीगंगानगर में अब भी रात का तापमान सामान्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज हुआ है। अजमेर 30.3, बाड़मेर 29.0, बीकानेर 31.2, चूरू 32.8, जयपुर 31.2, जोधपुर 30.5, जैसलमेर 27.6, कोटा 30.8, फलोदी 29.0, श्रीगंगानगर 30.8 और उदयपुर में 27.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।

Hindi News / Jaipur / Red Alert: राजस्थान के 14 शहरों में हीटवेव का रेड अलर्ट, भीषण गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर

ट्रेंडिंग वीडियो