scriptमौसम का बदला मिजाज, आसमान में छाया धूल का गुबार | The mood of the weather changed, dust covered the sky | Patrika News
जयपुर

मौसम का बदला मिजाज, आसमान में छाया धूल का गुबार

– तेज अंधड़ से आमजन परेशान, खेतों में कटी पड़ी फसल हुई अस्त व्यस्त

जयपुरApr 12, 2025 / 12:52 pm

MOHIT SHARMA

जयपुर/श्रीमाधोपुर। राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होते ही हीटवेव का असर कम हो गया है। सूर्योदय के साथ शुरू हो रही धूप की तपिश आज थोड़ी कम रही। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 13 अप्रेल तक प्रदेश के कई भागों में हीटवेव का असर कम रहने की उम्मीद है। आज भी जयपुर समेत चार संभागों में अंधड़ चलने और कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है। वहीं जयपुर में भी आज तेज अंधड़ चलने और मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
राजधानी जयपुर, सीकर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली में तेज रफ्तार से अंधड़ चलने और कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान है जिसके चलते प्रदेश के अधिकांश शहरों में हीटवेव का असर भी कम रहेगा। प्रदेश में आगामी 14—15 अप्रेल से फिर से हीटवेव का असर बढऩे की आशंका है।
वहीं श्रीमाधोपुर क्षेत्र में मौसम ने अचानक करवट ली। तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी का दौर शुरू हुआ। आसमान में चारों ओर धूल का गुब्बार छा गया है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सडक़ों पर धूल के कारण दृश्यता कम हो गई है और लोगों को आवागमन में कठिनाई हुई। वहीं दूसरी ओर, किसानों की चिंता भी बढ़ गई है। खेतों में कटी पड़ी फसलें तेज आंधी के चलते अस्त-व्यस्त हो गई हैं। खुले मैदानों में उड़ती मिट्टी और तेज हवाएं फसलों को नुकसान पहुंचा रही हैं।
तेज अंधड़ से मकान का छज्जा गिरा, पिता-पुत्र घायल

श्रीमाधोपुर शहर में शुक्रवार शाम को तेज अंधड़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। वार्ड 15 मीणा मोहल्ले में एक मकान के छज्जे की ईंटों की दीवार टूटकर गिर गई। इस हादसे में नीचे खड़े पिता-पुत्र घायल हो गए। घायल पिता कैलाश मीणा (45) के सिर में गंभीर चोट आई है। उन्हें पहले स्थानीय निजी अस्पताल ले जाया गया और बाद में जयपुर रेफर कर दिया गया। पुत्र मनीष मीणा (16) के सिर और कंधे में चोटें आईं। उसे सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। परिजनों के अनुसार, दोनों घर के बाहर खड़े होकर बात कर रहे थे। इसी दौरान अचानक अंधड़ के कारण छज्जे की दीवार उन पर गिर पड़ी।

Hindi News / Jaipur / मौसम का बदला मिजाज, आसमान में छाया धूल का गुबार

ट्रेंडिंग वीडियो