scriptसड़कों पर जाम, स्मारकों पर सुविधाओं की कमी…77 लाख घटे पर्यटक | Patrika News
जयपुर

सड़कों पर जाम, स्मारकों पर सुविधाओं की कमी…77 लाख घटे पर्यटक

राज्य सरकार जयपुर समेत पूरे प्रदेश में पर्यटन को बढ़ाने के लिए आइफा-25 जैसे वैश्विक आयोजन की तैयारियों में जुटी है। लेकिन इससे पहले जयपुर से पर्यटन की चिंताजनक तस्वीर सामने आई है। पर्यटन सीजन में लगने वाले जाम, स्मारकों पर पार्किंग और छाया-पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं होने, स्मारकों पर लपकों के आतंक के […]

जयपुरFeb 26, 2025 / 05:30 pm

Amit Pareek

jaipur
राज्य सरकार जयपुर समेत पूरे प्रदेश में पर्यटन को बढ़ाने के लिए आइफा-25 जैसे वैश्विक आयोजन की तैयारियों में जुटी है। लेकिन इससे पहले जयपुर से पर्यटन की चिंताजनक तस्वीर सामने आई है। पर्यटन सीजन में लगने वाले जाम, स्मारकों पर पार्किंग और छाया-पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं होने, स्मारकों पर लपकों के आतंक के कारण जयपुर आने वाले देसी और विदेशी पर्यटकों की संख्या में 2023 के मुकाबले 2024 में 77 लाख की कमी दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार 2023 में जहां जयपुर घूमने 2 करोड़ 9 लाख 95 हजार पर्यटक आए वहीं 2024 में यह आंकड़ा 1 करोड़ 33 लाख 7 हजार 204 पर सिमट गया। यानी 76.87 लाख पर्यटकों की कमी दर्ज की गई।
नवंबर-दिसंबर में जाम से जूझता रहा शहर

बीते साल पर्यटन सीजन में नवंबर-दिसंबर में पूरा शहर जाम से जूझता रहा। हाल ये था कि बड़ी चौपड से आमेर तक पहुंचने में ही पर्यटकों को एक घंटे से ज्यादा का समय लगा। शहर के अन्य इलाकों में भी जाम के कारण पर्यटक परेशान होते रहे।
नहीं बनता कोई ट्रैफिक प्लान

पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना कि हर बार पर्यटन सीजन के दौरान शहर में जाम की स्थिति बनती है। हालात बिगड़ते हैं तो कुछ देर के लिए यातायात पुलिस सक्रिय होती है और फिर जाम की स्थिति बन जाती है। जबकि कई शहरों में क्रिसमस और 31 दिसंबर के दिन यातायात व्यवस्था के लिए खास प्लान बनाया जाता है।
जयपुर आने वाले पर्यटकों को जाम से निजात मिल सकती है। क्योंकि वित्त मंत्री ने बजट में शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए 250 करोड़ की घोषणा की है। फ्लाईओवर, मेट्रो के विस्तार से जाम की समस्या का काफी हद तक समाधान होगा।
हुसैन खान, अध्यक्ष, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान

Hindi News / Jaipur / सड़कों पर जाम, स्मारकों पर सुविधाओं की कमी…77 लाख घटे पर्यटक

ट्रेंडिंग वीडियो