पीक ऑवर्स में बिजली संकट से राहत
गर्मी में बिजली की मांग चरम पर होती है, खासकर पीक ऑवर्स में कटौती की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। लेकिन इस बार सरकार ने डिमांड साइड मैनेजमेंट को अपनाने का फैसला किया है, जिससे पीक टाइम में भी सुचारु रूप से बिजली उपलब्ध कराई जा सके। विद्युत भवन से हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डिस्कॉम्स और ट्रांसमिशन कंपनियों के अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर गहन चर्चा हुई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि गर्मी के दौरान बिजली आपूर्ति की बारीकी से निगरानी की जाए और जरूरत पड़ने पर त्वरित समाधान निकाला जाए।
खराब मीटर होंगे तत्काल बदले जाएं
बिजली बिल में गड़बड़ी और राजस्व संग्रहण में कमी के पीछे सबसे बड़ी समस्या डिफेक्टिव मीटर मानी जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने खराब मीटरों को प्राथमिकता से बदलने के आदेश दिए हैं। उपभोक्ताओं को गलत बिलिंग से बचाने और बिजली की सही खपत को ट्रैक करने के लिए डिस्कॉम्स को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सर्किलवार इस कार्य की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाए।
सौर ऊर्जा से दूर होगा बिजली संकट
प्रधानमंत्री कुसुम योजना और पीएम सूर्यघर योजना के तहत सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में भी तेजी लाई जा रही है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि फीडर लेवल सोलराइजेशन को प्राथमिकता दी जाए, जिससे स्थानीय स्तर पर बिजली उत्पादन हो सके और ट्रांसमिशन लॉस को कम किया जा सके। समय पर पूरे होंगे ग्रिड सब-स्टेशन के कार्य
बिजली आपूर्ति को मजबूत करने के लिए सरकार ने ग्रिड सब-स्टेशनों के निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने के आदेश दिए हैं। अधिक क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे और विद्युत प्रसारण तंत्र में सुधार किया जाएगा।
डिफेक्टिव मीटरों को जल्द बदलने, ग्रिड सब-स्टेशनों को समय पर स्थापित करने और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की रणनीति तैयार की जा रही है।