अमृतम् जलम्: श्रम की बूंदों से महका जामा मेघवाल तालाब
राजस्थान पत्रिका के अमृतम् जलम् अभियान के अंतर्गत रविवार सुबह जामा मेघवाल तालाब, गजरूप सागर पर सामूहिक श्रमदान हुआ।


राजस्थान पत्रिका के अमृतम् जलम् अभियान के अंतर्गत रविवार सुबह जामा मेघवाल तालाब, गजरूप सागर पर सामूहिक श्रमदान हुआ। आयोजन डॉ. अंबेडकर जयंती की श्रृंखला में मेघवाल समाज बाबा रामदेव मंदिर भीम कुंज विकास समिति के सहयोग से संपन्न हुआ।प्रबुद्ध नागरिक, युवा, बच्चे और कर्मचारियों ने तालाब की खुदाई में पसीना बहाया। लंबे समय से उपेक्षित यह तालाब अब पशुधन और वन्यजीवों की प्यास बुझाने को तैयार हो रहा है। बड़ाबाग ग्राम पंचायत क्षेत्र के इस स्रोत से शहर का आवारा पशुधन भी लाभान्वित होता है। तालाब की आगोर में सफाई कर वर्षा जल के प्रवाह को सुगम बनाया गया। भामाशाहों के सहयोग से मशीनों से पाल की मरम्मत कर मजबूती दी गई। श्रमदान के बाद तालाब का रूप निखर आया, जल संग्रहण की दिशा में एक और ठोस कदम जुड़ गया।कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न डॉ. अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण से हुई। जल संकट की पीड़ा झेल चुके अमोलखराम कनोई, विकास समिति के कोषाध्यक्ष बाबूलाल लीलावत, सचिव दुर्गा राम इणखिया, लीलाराम गेवा, हनुमान राम हटार की उपस्थिति में भीम कुंज वालीबॉल टीम, कर्मचारी, बच्चे और अनेक स्थानीयजन जुटे। सबकी भागीदारी ने इस प्रयास को सार्थकता दी। इस दौरान राजस्थान पत्रिका के अमृतम् जलम् अभियान की उपदेयता पर प्रकाश डालते हुए पेयजल स्रोत के संरक्षण के लिए सतत प्रयास करने का संकल्प लिया गया।
Hindi News / Jaisalmer / अमृतम् जलम्: श्रम की बूंदों से महका जामा मेघवाल तालाब