वाहन की टक्कर से चिंकारा की मौत, वन्य जीव प्रेमियों ने जताया रोष
मोहनगढ नहरी क्षेत्र में रविवार को वाहन की टक्कर से एक चिंकारा की मौत हो गई। नहरी क्षेत्र में मोहनगढ से बांकलसर जाने वाले मार्ग पर यह हादसा हुआ।
मोहनगढ नहरी क्षेत्र में रविवार को वाहन की टक्कर से एक चिंकारा की मौत हो गई। नहरी क्षेत्र में मोहनगढ से बांकलसर जाने वाले मार्ग पर यह हादसा हुआ। वाहन से चिंकारा की मौत होने की जानकारी मिलने पर घटना स्थल पर वन्यजीव प्रेमी पहुंचने शुरू हो गए, जहां पर वन्य जीव प्रेमियों ने इस दुर्घटना पर विरोध जताया। साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पर मोहनगढ़ से वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जहां पर मृत चिंकारा को अपने कब्जे में लेकर वन विभाग के कार्यालय ले कर आए। वहां से पोस्टमार्टम करवाने के लिए जैसलमेर लेकर गए, जहां पर पोस्टमार्टम करवाकर वापस मोहनगढ लेकर आए। वन विभाग के कर्मचारियों की ओर से चिंकारा का अंतिम संस्कार किया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने वाहन चालकों से तेज गति से वाहन चलाने की अपील की।
Hindi News / Jaisalmer / वाहन की टक्कर से चिंकारा की मौत, वन्य जीव प्रेमियों ने जताया रोष