scriptDesert Festival 2025: आकाश में गुब्बारे उड़ाकर महोत्सव का आगाज, हुई रोचक प्रतियोतिगताएं | Desert Festival 2025: Festival begins with flying balloons in the sky, interesting competitions held | Patrika News
जैसलमेर

Desert Festival 2025: आकाश में गुब्बारे उड़ाकर महोत्सव का आगाज, हुई रोचक प्रतियोतिगताएं

जैसलमेर स्थानीय पूनम स्टेडियम में मरु-महोत्सव के कार्यक्रमों का आगाज अतिथियों ने गुब्बारे उड़ाकर किया। इस दौरान मरुधरा के लोक जीवन पर आधारित प्रतियोगिताएं आकर्षण का केंद्र रही। मरुश्री प्रतियोगिता में कुल 34 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों में जैसलमेर के धीरज पुरोहित को मरुश्री-2025 चुना गया।

जैसलमेरFeb 10, 2025 / 08:44 pm

Deepak Vyas

jsm news
जैसलमेर स्थानीय पूनम स्टेडियम में मरु-महोत्सव के कार्यक्रमों का आगाज अतिथियों ने गुब्बारे उड़ाकर किया। इस दौरान मरुधरा के लोक जीवन पर आधारित प्रतियोगिताएं आकर्षण का केंद्र रही। मरुश्री प्रतियोगिता में कुल 34 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों में जैसलमेर के धीरज पुरोहित को मरुश्री-2025 चुना गया।
पूनम स्टेडियम में आयोजित मरु श्री प्रतियोगिता में भाग लेते प्रतिभागी।
इसी तरह मिस मूमल की 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सिर से नख तक सजी धजी बालिकाओं में से बीकानेर की कोमल सिद्ध मिस मूमल- 2025 के लिए चुनी गई। इसी तरह मरु-महोत्सव में मिसेज जैसलमेर की प्रतियोगिता में आठ प्रतिभागियों ने भाग लिया। जोधपुर की भावना गहलोत ने मिसेज जैसलमेर का खिताब पाया। इसी तरह मूमल-महेन्द्रा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एयरफोर्स स्कूल, द्वितीय महात्मा गांधी इगांनप और तीसरे स्थान पर लिटिल हार्ट सैकंडरी स्कूल रही।
जैसलमेर. विख्यात मरु महोत्सव की शोभायात्रा में शामिल प्रतिभागी।
Desert Festival 2025

साफा बांधो प्रतियोगिता में भारतीयों के बीच आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम नाथूसिंह, द्वितीय आजाद खान तथा तृतीय लोकेन्द्रसिंह भाटी रहे। विदेशियों के बीच आयोजित साफा बांधो प्रतियोगिता बहुत ही रोचक रही इसमें विदेशी पुरुषों के साथ विदेशी महिलाओं ने भी भाग लिया।
 पूनम स्टेडियम में साफा बांधकर उत्साहित नजर आए विदेशी सैलानी।
कभी भी साफा नहीं बांधने वालों ने अपनी सिर पर साफा बांध कर मिसाल पेश की। प्रथम स्थान पर फ्रांस के पावलो, द्वितीय स्थान पर होलेंड सिल और तृतीय स्थान पर फ्रांस के ही वॉश रहे। मंूछ प्रतियोगिता में नरसिंह चौहान, द्वितीय राहुल जोशी एवं तृतीय योगेश सेवक और मंगलसिंह रहे। संचालन व्याख्याता विजय बल्लाणी एवं प्रीति भाटिया ने किया।

Hindi News / Jaisalmer / Desert Festival 2025: आकाश में गुब्बारे उड़ाकर महोत्सव का आगाज, हुई रोचक प्रतियोतिगताएं

ट्रेंडिंग वीडियो