स्वर्णनगरी की पहचान बन चुके विश्व विख्यात मरु-महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को रंगारंग कार्यक्रमों की झड़ी लगेगी। जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने बताया कि सोमवार को जन आराध्य लक्ष्मीनाथ मंदिर में सुबह 8:30 बजे आरती के साथ ही महोत्सव का आगाज किया जाएगा। सुबह 9 बजे गड़ीसर सरोवर से शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई शहीद पूनमसिहं स्टेडियम पहुंचेगी।
शोभायात्रा का समापन शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में होगा। जहां विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मिस्टर डेजर्ट, मिस मूूमल, साफा बांधों प्रतियोगिता, मूंछ प्रतियोगिता एवं मूमल महिन्द्रा सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा
कला बाजार का होगा उद्घाटन
इसी कड़ी में शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आर्ट एंड क्राफ्ट बाजार का उद्घाटन किया जाएगा, साथ ही फूड फेस्टिवल भी आयोजित होगा। कठपुतली शो, मैजिक शो एवं लोक कलाकारों की ओर से अपनी कला का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय कलाकार देंगे प्रस्तुति
शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले सांयकालीन कार्यक्रमों में ख्याति प्राप्त कलाकार कुटले खां के साथ ही विभिन्न कलाकार लोक गीतों एवं भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायिका ज्योति नूरा भी अपनी प्रस्तुतियां देंगी।
Hindi News / Jaisalmer / मरू महोत्सव ‘जॉयफुल जैसलमेर’ का शुभारंभ आज, गड़ीसर से निकलेगी शोभायात्रा